उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ पहुंचे प्रसिद्ध संगीतकार मोंटी शर्मा, कही ये बात - shooting 'Ishq Walo ko Kya cahiye' music album

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रसिद्ध संगीतकार मोंटी शर्मा पहुंचे तो उनके स्थानीय प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई. मोंटी शर्मा एक म्यूजिक एलबम की शूटिंग के सिलसिले में आए हुए हैं.

प्रसिद्ध संगीतकार मोंटी शर्मा,
प्रसिद्ध संगीतकार मोंटी शर्मा,

By

Published : Jan 13, 2021, 7:42 AM IST

लखनऊ: रामलीला, सांवरिया, देवदास और ब्लैक जैसी दर्जनों फिल्मों में संगीत देने वाले मोंटी शर्मा मंगलवार को लखनऊ पहुंचे. वह एलबम 'इश्क़ वालों को क्या चाहिए' की शूटिंग के सिलसिले में यहां आए हुए हैं. उनके आने की खबर से उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई. इस दौरान मोंटी शर्मा मीडिया से भी रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि उनका परिवार मूलतः यूपी से जुड़ा है, इसलिए यहां आने का बहुत मन था.

हमारा परिवार गोरखपुर से है
उत्तर प्रदेश मोशन पिक्चर एसोसिएशन के कार्यालय में हुई मुलाकात में उन्होंने बताया कि हमारा परिवार मूलतः इसी प्रदेश से है. हमारे बाबा जी गोरखपुर में रहा करते थे. वह मुंबई जाकर बस गए लेकिन जुड़ाव यूपी से है. प्यारे लाल जी मेरे ताऊ हैं.

यहां के खान-पान, तहज़ीब के बारे में बहुत सुना
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने ने कहा कि लखनऊ मेरा पहली बार आना हुआ है. यहां के बारे में बहुत सुना बहुत है. यहां की तहजीब के बारे में, यहां के लजीज खान-पान के बारे में सुना है. अभी जितना देखा, बहुत अच्छा लगा. लखनऊ के लिए मेरे दिल में क्रेज था.

इस प्रदेश में प्रतिभा बहुत है
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में टैलेंट बहुत है. प्रतिभा की कमी नहीं है. फिल्म सिटी बन जाने से यहां के कलाकारों को मुंबई जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मुंबई में इस प्रदेश से बहुत कलाकार हैं. सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन भी इसी प्रदेश के हैं.

सुकून देंगे म्यूजिक एल्बम के गीत
म्यूज़िक एलबम के संबंध में बताया कि यह एक बेहतरीन म्यूज़िकल एलबम है. इसमें प्रसिद्ध गायक जावेद अली ने गाया है. मुझे पूरा भरोसा है इस पूरे एलबम के गीत आपको सुकून देंगे. वहीं डायरेक्टर नरेंद्र ने कहा कि लखनऊ आकर इसके गाने को शूट करना सुकून देता है. गीतकार महिमा भारद्वाज हैं, जो संगीतकार विशाल भारद्वाज की बहन हैं. एलबम के कलाकारों में विवेक शर्मा, अर्णव त्रिपाठी, चाहत गुप्ता, खुशी, प्रिया हैं. इस मौके पर उत्तर प्रदेश मोशन पिक्चर एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद गुप्ता एव महासचिव मुकेश वर्मा भी मौजूद थे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details