लखनऊ: मशहूर फिल्म अभिनेता और कॉमेडियन पप्पू पॉलिस्टर का आज मुंबई में निधन हो गया. उनके निधन की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. पप्पू पॉलिस्टर लखनऊ के निवासी थे और उनका नाता रॉयल फैमिली से जुड़ा हुआ था. नवाबों की नगरी में उनकी पैदाइश और उनका थियेटर के प्रति प्यार किसी से छिपा नहीं था. उनके निधन से सभी थिएटर आर्टिस्ट और अन्य रंगकर्मी शोक में हैं.
लखनऊ के थिएटर आर्टिस्ट विनोद मिश्रा ने पप्पू पॉलिस्टर के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि थिएटर उनका पहला प्यार था. थिएटर में आना और तेजल वालों के लगातार संपर्क में रहना उनका शौक था. हमारी परेशानियों को वह सुना भी करते थे और उनकी पहचान ओम नमः शिवाय सीरियल के नंदी से हुई थी, जिसके बाद उन्होंने कई धारावाहिक और फिल्में भी की. उनका पूरा नाम बद्र-उल हसन खान बहादुर था वह एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ क्लासिकल डांसर भी थे.