लखनऊ: सपा के मुखिया अखिलेश यादव से शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पर कानपुर के स्व. संजीत यादव और बलिया के पत्रकार स्व. रतन सिंह के परिजनों ने मुलाकात की. अखिलेश ने मृतक संजीत और रतन के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. इस मौके पर अखिलेश ने कहा कि वाराणसी के दोहरे हत्याकांड से आज उत्तर प्रदेश दहशत में है. हाल में बलिया में पीसीएस अधिकारी की आत्महत्या और पत्रकार की हत्या हुई है. भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश में अपराधियों को रोक पाने में नाकाम है. सपा प्रमुख ने कहा कि हम संजीत और रतन सिंह के परिजनों की तरफ से सरकार से इंसाफ और मदद की मांग करते हैं.
लखनऊ: रतन सिंह और संजीत यादव के परिवार ने अखिलेश यादव से की मुलाकात
सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पर कानपुर के स्व. संजीत यादव और बलिया के पत्रकार स्व. रतन सिंह के परिजनों ने मुलाकात की. अखिलेश यादव ने उनेक परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
कानपुर के लैब टेक्नीशियन संजीत यादव अपरहण और हत्याकांड मामले में पीड़ित परिवार ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भेंट की. अखिलेश यादव ने संजीत की मां, बहन और पिता से मुलाकात की, तो पीड़ित परिवार ने उन्हें आपबीती सुनाई. बता दें कि इससे पहले बीते गुरुवार को लखनऊ जा रहे संजीत के परिजनों को कानपुर पुलिस ने रामादेवी फ्लाईओवर पर रोक लिया और उन्हें समझा-बुझाकर वापस लौटा दिया था. इसके बाद शुक्रवार को एक बार फिर संजीत यादव के परिजन लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय पर सपा मुखिया अखिलेश से मिले और न्याय की मांग की. पीड़ित परिवार की मांग है कि संजीत की बहन को सरकारी नौकरी मिले और जल्द से जल्द इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच शुरू हो. अखिलेश ने संजीव के परिवार की पहले भी मदद की है. समाजवादी पार्टी की तरफ़ से 5 लाख रुपये की परिवार को मदद पहुंचाई गई.
संजीत यादव के अलावा बलिया में एक पत्रकार रतन सिंह की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद विभिन्न राजनीतिक दलों ने प्रदेश की योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया था. पार्टियों ने रतन सिंह के परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया था. सपा मुखिया अखिलेश यादव से शुक्रवार को रतन सिंह के परिजन भी मिले और अखिलेश ने उन्हें भी मदद का भरोसा दिया.