लखनऊः सोमवार को कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के मौके पर पूरा देश वीर सपूतों के शौर्य पराक्रम और देश के लिए दी गई शहादत को नमन कर रहा है. लखनऊ में रहने वाले शहीद असिस्टेंट कमांडेंट विवेक सक्सेना (Assistant Commandant Vivek Saxena) का परिवार देश के हुक्मरानों से सपूत की शहादत के बदले मिलने वाले सम्मान के लिए धरने पर बैठा है. परिवार का आरोप है कि 18 साल से अधिकारियों की चौखट के चक्कर काटने के बाद भी सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला. इससे नाराज शहीद का परिवार सरोजनी नगर के दरोगाखेड़ा स्थित कृष्णा लोक कॉलोनी शहीद स्मारक के सामने धरने पर बैठ गया.
शहीद विवेक सक्सेना की मां सावित्री देवी ने बताया कि वह अपने बेटे रंजीत सक्सेना के साथ लगातार तहसील के चक्कर काट रही हैं, ताकि सहायता राशि और जमीन का आवंटन मिल सके. शहीद की मां ने बताया कि तहसील के अधिकारी कहते हैं कि शहीद का परिवार यहां का निवासी नहीं है, इसलिए सहायता नहीं मिल रही है. मां का कहना है कि जब तक सरकार द्वारा घोषित की गई, सहायता राशि और भूमि नहीं दी जाती, तब तक वह और उनका परिवार धरने पर बैठे रहेंगे.