उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घायल प्रेमी जोड़े के परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा

लखनऊ में सोमवार को सड़क पर रक्त रंजित अवस्था में मिले प्रेमी जोड़े के मामले में घायल युवती की मां और घायल युवक के भाई ने पुलिस से लिखित शिकायत की है. दोनों पक्षों की तहरीर पर जानलेवा हमले के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

घायल प्रेमी जोड़े के परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा
घायल प्रेमी जोड़े के परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा

By

Published : Mar 11, 2021, 10:06 AM IST

लखनऊ: आशियाना थाना क्षेत्र के देवी खेड़ा मोड़ के पास सोमवार को सड़क पर रक्त रंजित अवस्था में मिले प्रेमी जोड़े के मामले में घायल युवती की मां और घायल युवक के भाई ने लिखित शिकायत की है. पुलिस ने दोनों पक्षों से मिली तहरीर पर देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल युवक और युवती खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

सोमवार को चाकू के हमले से घायल अवस्था में मिले प्रेमी जोड़े के परिजनों ने इलाज के दौरान मंगलवार शाम थाने पहुंचकर लिखित शिकायत की है. घायल युवती की मां ने घायल युवक गौरव सिंह पर जबरन शादी का दबाव बनाने और युवती द्वारा इंकार करने पर चाकू से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. वहीं गोंडा के घायल युवक के भाई सौरव सिंह ने युवती की महिला मित्र शिल्पी, सोनू और रणजीत पर चाकू से जानलेवा हमला कर भाई को लहूलुहान कर देने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी है. पुलिस ने देर रात दोनों पक्षों की तहरीर पर जानलेवा हमले के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है.


सोमवार देर शाम आशियाना थाना के देवी खेड़ा मोड़ के पास एक युवक और युवती का रक्तरंजित अवस्था में पड़े होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को कृष्णा नगर के लोक बंधु हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. दोनों के गले पर धारदार हथियार से वार किए जाने का अंदाजा लगाया जा रहा था. दोनो बोलने की स्थिति में नहीं थे, जिसकी वजह से घटना के कारणों का पता नहीं चल सका था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details