लखनऊ: कृष्णा नगर के एटीएम की चोरी में पकड़े गए आरोपियों के परिजन डीसीपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अचानक घुस गए और हंगामा करने लगे. आरोपियों के परिजनों ने फर्जी मुकदमों में भेजकर बेगुनाहों को सजा देने का आरोप लगाया है.
लखनऊ डीसीपी सेंट्रल शनिवार को एटीएम चोर की घटना का खुलासा करने के लिए कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, इसी दौरान आरोपियों के परिजन आ गए और हंगामा करने लगे. परिजनों का कहना है कि पुलिस फर्जी गुड वर्क दिखाकर गलत तरीके से लोगों को फंसा रही है. पुलिस ने हमारे बच्चों को गलत तरीके से फंसाया. आज तक हमारे बच्चों ने कभी भी कोई ऐसी घटना को अंजाम नहीं दिया.