उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: केजीएमयू में खुल रहा है यह नया विभाग, मरीजों को मिलेंगे फायदे - केजीएमयू में फैमिली मेडिसिन विभाग

राजधानी में स्थित केजीएमयू में एक नया विभाग खुलने जा रहा है. फैमिली मेडिसिन विभाग में सभी सामान्य बीमारियों का इलाज होगा. वहीं गंभीर बीमारी की पुष्टि होने पर उन्हें संबंधित विशेषज्ञों के पास भेजा जाएगा.

केजीएमयू में खुलेगा फैमिली मेडिसिन विभाग.

By

Published : Nov 22, 2019, 10:31 AM IST

लखनऊ:किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में एक नया विभाग खुलने जा रहा है. यह नया विभाग ओपीडी में आने वाले मरीजों और डॉक्टरों के लिए कई मायनों में बेहद फायदेमंद साबित होगा. यह विभाग संस्थान के न्यू ओपीडी बिल्डिंग में चौथी मंजिल पर खुलेगा. इसके बारे में यूनिवर्सिटी के चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एसएन शंखवार ने जानकारी दी.

केजीएमयू में खुलेगा फैमिली मेडिसिन विभाग.


मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एसएन शंखवार ने दी जानकारी
यह विभाग एक तरह से फिल्टर क्लीनिक का काम करेगा, जिसका फायदा मरीजों के साथ डॉक्टरों को भी मिलेगा. इस विभाग में ओपीडी में आने वाले नए मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी और उन्हें छोटी सी लेकर बड़ी बीमारी के बारे में खुलकर बताने का मौका मिलेगा. स्क्रीनिंग के बाद उनकी बीमारी से संबंधित विशेषज्ञों के पास उन्हें भेजा जाएगा.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: नहीं थम रहा डेंगू का कहर, डेंगू पीड़ित सिपाही की मौत

इससे दो बड़े बदलाव ओपीडी में देखने को मिलेंगे. पहला बदलाव ओपीडी में आने वाले मरीजों पर पड़ेगा क्योंकि मरीजों को नहीं पता होता कि उन्हें कहां जाना चाहिए. ऐसे में फैमिली मेडिसिन विभाग उन्हें सही दिशा बता सकता है. दूसरा बड़ा बदलाव यह होगा कि डॉक्टरों के पास पहुंचने वाली भीड़ में काफी कमी आएगी. इस वजह से मरीजों को भी डॉक्टर अधिक समय दे पाएंगे.


फैमिली मेडिसिन विभाग होने से ओपीडी में कम होगी भीड़

डॉक्टर संखवार ने बताया कि फैमिली मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष यूनिवर्सिटी के फिजियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. नरसिंह वर्मा होंगे. फैमिली मेडिसिन विभाग की ओपीडी में आने वाले सामान्य होने वाली बीमारी जैसे सर्दी, खांसी, वायरल या अन्य इनफेक्शंस को वहीं पर देखकर उनका इलाज बेहतर तरीके से कर दिया जाएगा. इससे भी ओपीडी में आने वाली भीड़ में कमी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details