उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोहिया में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने काटा हंगामा, की तोड़फोड़

राजधानी लखनऊ के लोहिया संस्थान में शनिवार को एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर मरीज के इलाज में लापरवाही का आरोप भी लगाया है.

etv bharat
मरीज की मौत.

By

Published : May 9, 2021, 3:12 PM IST

लखनऊ : लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में शनिवार को इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने समुचित इलाज ना मिलने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. साथ ही अस्पातल में तोड़फोड़ की. मौके से डॉक्टर और कर्मचारी इमरजेंसी छोड़कर भाग निकले.

यह भी पढ़ें :यूपी में 17 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

परिजनों ने लगाया डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

लोहिया संस्थान में शनिवार को एक मरीज गंभीर अवस्था में लाया गया था. डॉक्टर ने होल्डिंग एरिया में मरीज को भर्ती किया. उन्हें बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ थी. डॉक्टर ने वेंटिलेटर की जरूरत बताई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने समय पर मरीज को नहीं देखा. इसी वजह से उनकी हालत गंभीर हुई. कुछ देर में मरीज की मौत हो गई.

नाराज परिवार वालों ने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया. इमरजेंसी के दरवाजे व खिड़की के कांच तोड़ दिए. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. मौजूद डॉक्टर और कर्मचारी घबरा गए. प्रशासन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों को समझा-बुझाकर शांत कराया. उधर, पुलिस का कहना है कि कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details