उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जयपुरिया में शुरू होगा फैमिली बिजनेस मैनेजमेंट प्रोग्राम, LU में दाखिले शुरू

लखनऊ में चुनिंदा मैनेजमेंट कॉलेजों में ही फैमिली बिजनेस को लेकर पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. जयपुरिया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट शुरुआत करने जा रहा है. वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय में बीते सत्र में इसकी शुरुआत की गई है.

इंस्टिट्यूट की निदेशक डॉ. कविता पाठक
इंस्टिट्यूट की निदेशक डॉ. कविता पाठक

By

Published : Dec 1, 2021, 11:04 AM IST

लखनऊ: अगर आपका कोई फैमिली बिजनेस है और आप उसे आगे बढ़ाने के लिए मैनेजमेंट की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. लखनऊ के मैनेजमेंट कॉलेजों में अब आपको फैमिली बिजनेस प्रोग्राम पढ़ने का मौका मिल सकता है. जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की ओर से फैमिली बिजनेस मैनेजमेंट प्रोग्राम की शुरुआत की जा रही है. इंस्टिट्यूट की निदेशक डॉ. कविता पाठक ने बताया कि आगामी 6 दिसंबर से इसकी शुरुआत हो रही है. इस कोर्स में छात्र छात्राओं को मौका मिल सकेगा जो अपनी फैमिली बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए पढ़ाई करना चाहते हैं.


बता दें, लखनऊ में चुनिंदा मैनेजमेंट कॉलेजों में ही फैमिली बिजनेस को लेकर पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. जयपुरिया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट शुरुआत करने जा रहा है. वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय में बीते सत्र में इसकी शुरुआत की गई है.

लखनऊ विश्वविद्यालय में हो रही दाखिले
लखनऊ विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज में फैमिली बिजनेस समेत अन्य एमबीए पाठ्यक्रम की खाली सीटों पर दाखिले लिए जा रहे हैं. इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेस के निदेशक प्रोफेसर एमके अग्रवाल ने बताया कि एमबीए के कुछ कार्यक्रमों में सीटें खाली हैं. इन खाली सीटों को पांच दिन में भरने का फैसला किया गया है.

इंस्टिट्यूट की निदेशक डॉ. कविता पाठक


एमबीए (FC), एमबीए (HR), एमबीए (Marketing), एमबीए (International Business) और एमबीए (Entrepreneurship and Family Business) की ऑन-स्पॉट काउंसलिंग रिक्त सीटों के लिए सभी पात्र उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग खुली है. ऑन-स्पॉट काउंसलिंग मंगलवार को शुरू की गई है. यह 4 दिसंबर तक आईएमएस, न्यू कैंपस में चलेगी.

यह भी पढ़ें- स्थापना दिवस पर कांग्रेस दिखा सकती है पूरी ताकत, लखनऊ में बड़ी जनसभा की तैयारी!


पात्रता का विवरण वेबलिंक पर उपलब्ध है: https://www.lkouniv.ac.in/en/page/pg-management-programmes

उम्मीदवारों को निम्नलिखित मूल दस्तावेज और उनकी
प्रति के एक स्व-सत्यापित सेट के साथ आना आवश्यक है :

1. सभी शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज (10वीं, 12वीं, स्नातक अंकतालिका और प्रमाण पत्र).
2. प्रवासन प्रमाणपत्र (Migration certificate).
3. जाति प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो).
4. अधिवास/निवास प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो).
5. चरित्र प्रमाण पत्र.
6. गैप के लिए अंडरटेकिंग (यदि आवश्यक हो).
7. शुल्क ड्राफ्ट (Rs. 40,000/- डी.डी. 'वित्त अधिकारी, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ' के पक्ष में); शेष फीस दो सप्ताह में जमा करनी होगी.
8. साक्षात्कार और लिखित परीक्षा के लिए जारी प्रवेश पत्र.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details