लखनऊ:इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी पी मिश्रा एवं महामंत्री प्रेमचंद ने बताया कि राज्यों के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में 31 मई को देशभर के कर्मचारी कोविड-19 की बीमारी से मृत कर्मचारियों को अपने कार्य स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
कोरोना से मृत कर्मचारियों को 50 लाख रुपए की अनुग्रह धनराशि और अन्य देयकों का एक माह में भुगतान करने की मांग की गई. बैठक में उत्तर प्रदेश के शशि कुमार मिश्रा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, डॉक्टर के के सचान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अतुल मिश्रा राष्ट्रीय सचिव, सुरेश रावत, गिरीश चंद्र मिश्रा, अशोक कुमार प्रवक्ता, सुनील यादव उपाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, हिमांचल हरी शांडिल, पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, असम, तमिलनाडु आदि के पदाधिकारियों ने भाग लिया. सभी ने इप्सेफ के महामंत्री प्रेमचंद द्वारा प्रस्तुत 31 मई को कोविड-19 की बीमारी से मृत कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के प्रस्ताव का सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किया.