लखनऊ:राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में झाड़-फूंक और काला जादू के नाम पर लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है. परिवार को घर मे काले जादू का साया दिखाकर डराया-धमकाया गया और उससे बकरे की बली के नाम पर लाखों रुपए ऐंठ लिए. जब रुपए देने के बाद भी उसके घर के लोग बीमार रहने लगे तब उसने उस तांत्रिक को फिर फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस से पुलिस मामले की शिकायत करते हुए पूरी बात बताई. पीड़िता ने शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तांत्रिक मौलाना की तलाश के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है.
ऑटो में देखा था पंपलेट
चिनहट इलाके के मटियारी चौराहे के पास एक महिला अपने परिवार के साथ निवास करती है. महिला के घर पर सभी लोग काफी दिनों से बीमार रह रहे थे. इसी बीच महिला 28 जून को एक ऑटो से घर जा रही थी तभी उसने ऑटो में लगे एक पंपलेट पर नंबर देखकर उस पर फोन किया. पंपलेट पर लिखा हुआ था कि पुरानी से पुरानी बीमारी से छुटकारा पाने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें. इस मैसेज को देख कर उस महिला ने 30 जून को उस नंबर पर संपर्क किया. फोन रिसीव करने वाले ने खुद को मौलाना मिर्जा खान नाम से परिचित कराया. महिला की पूरी बात सुनने के बाद मिर्जा खान ने बताया कि उसके घर में भूत-प्रेत का साया है. जिसके कारण घर में रह रहे सभी लोगों की धीरे-धीरे मृत्यु हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें- 22 लाख रुपये की ठगी करने वाला तांत्रिक गिरफ्तार
2.67 लाख रुपये ऐसे ठगे
तांत्रिक ने कहा- "अगर इस भूत-प्रेत के साए से निपटारा पाना है तो उन्हें बकरे की बली देनी होगा साथ ही घर मे झाड़-फूक करवानी होगी. महिला ने इस बात पर विश्वास करते हुए तांत्रिक से प्रकिया पूरा करने के लिए कहा. महिला की इस बात का फायदा उठाते हुए तांत्रिक ने महिला को अपना बैंक अकाउंट नंबर भेज कर पहले एक रुपया ट्रांसफर करने को कहा. इसके बाद महिला ने तांत्रिक के खाते में 2.67 लाख रुपये भेज दिए, लेकिन इसके बाद भी उस महिला के परिवार को बीमारी से छुटकारा नहीं मिला. महिला ने तांत्रिक को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया. महिला को शक हुआ तो उसने 5 जुलाई की रात को चिनहट थाने में शिकायती पत्र देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने 6 जुलाई की सुबह मुकदमा दर्ज करते हुए तांत्रिक मौलाना की तलाश में जुटी हुई है.
तांत्रिक मौलाना की लोकेशन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मिली
इंस्पेक्टर चिनहट घनश्याम मणि त्रिपाठी का कहना है "मटियारी के पास रहने वाली एक महिला ने शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया है. महिला को तांत्रिक मौलाना मिर्जा खान ने घर मे भूत-प्रेत का डर दिखाया उसको दूर करने के लिए अपने खाते में पहले 25 हजार रुपये ट्रांसफर कराए. उसके बाद धीरे-धीरे महिला से लगभग 2.67 लाख रुपये हड़प लिए. महिला की तरफ से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी तांत्रिक मौलाना की तलाश की जा रही है. महिला के द्वारा बताए गए स्थान पर पुलिस ने दबिश भी दी है, लेकिन सफलता नहीं मिली. उन्होंने कहा मौलाना के मोबाइल नंबर की लोकेशन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मिली है. इंस्पेक्टर का दावा है कि आरोपी तांत्रिक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.