लखनऊ:राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से हैंड सेनेटाइजर बनाने वाली कंपनी का सरोजनीनगर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने भंडाफोड़ किया है. शुक्रवार देर रात मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर एक अवैध कारोबारी को दबोच लिया. पुलिस एवं आबकारी टीम ने पकड़े गये अवैध कारोबारी के कब्जे से अवैध तरीके से बनाया गया सेनेटाइजर व भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद करने का दावा किया है. पुलिस ने अवैध कारोबारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
नकली सैनिटाइजर बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़
राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से हैण्ड सेनेटाइजर बनाने वाली कंपनी का सरोजनीनगर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने अवैध कारोबारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
सरोजनीनगर पुलिस को मुखबिर ने थाना क्षेत्र के टीपीनगर स्थित एक फैक्ट्री में अवैध रूप से हैण्ड सेनेटाइजर बनाए जाने की सूचना दी. पुलिस एवं आबकारी विभाग की टीम ने शुक्रवार की देर शाम ट्रांसपोर्टनगर स्थित एक फैक्ट्री में छापा मारा. इस छापेमारी में पुलिस ने फैक्ट्री में एक अवैध कारोबारी को पकड़ लिया. पुलिस के मुताबिक पकड़े गये अवैध करोबारी ने पूछतांछ के दौरान अपने को हरनीत सिंह बताते हुए कहा कि महाराष्ट्र स्थित कोटिंग एण्ड कोटिंग इण्डिया प्रा0 लि0 एथइल अल्कोहल व स्प्रिट मंगाकर हैण्ड सेनेटाइजर बनाता है. लेकिन टीम द्वारा सेनेटाइजर बनाने के लिए औषधि एवं आबकारी विभाग से लाइसेंस दिखाए जाने की मांग पर वह लाइसेंस नहीं दिखा सका. फैक्ट्री में छानबीन करने के दौरान पुलिस एवं आबकारी टीम को तकरीबन तीन सौ लीटर स्प्रिट, 10 हजार रैपर, दो व पांच सौ मिली के हैण्ड सेनेटाइजर बरामद करने का दावा किया है. पुलिस ने हरनीत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.
सरोजिनी नगर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यापारी के पास सैनिटाइजर बनाने का लाइसेंस न होने के बावजूद बड़ी मात्रा में सैनिटाइजर बनाने व इसे बेचने के कारण इसे गिरफ्तार किया गया है.