लखनऊ: राजधानी के पश्चिमी क्षेत्र की नाका पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है. जो अपनी कार में पुलिस का स्टीकर लगाकर लोगों को रौब दिखाता था. साथ ही उसके द्वारा खुद को चिनहट कोतवाली में तैनात होने का दावा करता था. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए जब चिनहट थाना से जानकारी की गई तो उस थाना में सचिन शर्मा नाम का युवक न होने की बात कही गई. जिसके बाद ही पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.
पूछताछ के दौरान निकला फर्जी पुलिसकर्मी
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस देर रात क्षेत्र में गश्त कर रही थी. इसी बीच एक सवार युवक द्वारा पुलिस स्टीकर लगाकर फर्राटा भर रहा था. पुलिस को संदिग्ध लगने पर उसको रुकने को कहा गया, लेकिन उसके द्वारा कार की स्पीड बढ़ा दी गई. तभी पुलिस ने उस युवक को दौड़ाया और घेराबंदी कर उसे धर दबोचा. हिरासत में आने के बाद युवक ने अपनी पहचान सचिन शर्मा चिनहट थाना में सिपाही के पद पर कार्यरत होने के रूप में कराई. साथ ही उसने बताया कि उसकी मां सीबीसीआईडी में तैनात हैं. हिरासत में लेकर आरोपी युवक की पूछताछ की गई तो वह नकली पुलिस कर्मी निकला. पुलिस ने मुकदमा लिखते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.