उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेनों में वेटिंग टिकट कंफर्म कराने वाला NIA का फर्जी इंस्पेक्टर गिरफ्तार - लखनऊ जीआरपी

लखनऊ में जीआरपी ने एनआईए के एक फर्जी इंस्पेक्टर को चारबाग से गिरफ्तार किया है. ये फर्जी इंस्पेक्टर कोटे से ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट का टिकट कंफर्म करवा लेता था. पुलिस ने इसे गिरफ्तार करके इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

फर्जी इंस्पेक्टर हुआ गिरफ्तार
फर्जी इंस्पेक्टर हुआ गिरफ्तार

By

Published : Apr 10, 2021, 7:44 AM IST

लखनऊ: ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट का टिकट कंफर्म कराने वाले एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) के एक फर्जी इंस्पेक्टर को चारबाग जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से मौके पर एनआईए का लेटर पैड, मुहर व फर्जी एनआईए अफसरों का हस्ताक्षर किया लेटर पैड भी बरामद हुआ है. पकड़ा गया युवक पुष्पक एक्सप्रेस समेत अधिक डिमांड वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट टिकट कंफर्म कराने का काम किया करता था.

यह भी पढ़ें:शराब पीने के दौरान व्यापारी के साथ मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर

ट्रेन में जीआरपी पुलिस ने की छापेमारी

गोरखपुर पिपराइच के बेलीपार के रहने वाले सौरभ शुक्ला ने गोरखपुर से नई दिल्ली जाने के लिए ट्रेन नंबर 02555 गोरखधाम एक्सप्रेस का रिजर्वेशन कराया था. सौरभ शुक्ला को स्लीपर क्लास में वेटिंग का टिकट मिला था. इसे वीआईपी कोटे से कंफर्म कराने के लिए सौरभ शुक्ला ने खुद को एनआईए इंस्पेक्टर बताते हुए एक फर्जी पत्र वीआईपी कोटे सेल में जमा किया. रेलवे को वीआईपी कोटे के आवेदन पर शक हुआ तो उसने एनआईए से संपर्क किया. जब एनआईए ने बताया कि उनके यहां इस नाम का कोई इंस्पेक्टर ही नहीं है. तब रेलवे ने इसकी सूचना जीआरपी को दी. ट्रेन लखनऊ पहुंची तो जीआरपी इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने कांस्टेबल विपिन कुमार सिंह, अहमद अली और मोहम्मद शादाब खान के साथ ट्रेन में छापेमारी की.

फर्जी लेटर हेड का कई बार कर चुका है इस्तेमाल

छापेमारी के दौरान सौरभ शुक्ला ने भागने की भी कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया. पूछताछ में पता चला कि अब तक 6 से 7 बार वह अपना वेटिंग लिस्ट का टिकट कंफर्म कराने के लिए इस फर्जी लेटर हेड और मोहर का इस्तेमाल कर चुका है. जीआरपी इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details