उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खुद को पत्रकार बताकर दुकानदारों से वसूली करने वाला गिरफ्तार - fake journalist in lucknow

यूपी की राजधानी लखनऊ में अपराधी लगातार सक्रिय होते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही कुछ मामला इंदिरा नगर थाना क्षेत्र में देखने को मिला है. जहां पर एक पकड़ा गया युवक खुद को एक न्यूज चैनल का पत्रकार बताकर दुकानदारों से वसूली कर रहा था. इस बात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया.

थाना इंदिरा नगर.
थाना इंदिरा नगर.

By

Published : Feb 4, 2021, 2:31 PM IST

लखनऊ: राजधानी में अपराधी लगातार सक्रिय होते नजर आ रहे हैं. साथ ही वह प्रतिष्ठित लोगों का चोला ओढ़कर अपराध को अंजाम देने से बाज नहीं आते दिख रहे हैं. अपराधी कभी अपराध को अंजाम देने के लिए मीडिया कर्मी का सहारा लेते हैं तो कभी वकील का चोला ओढ़कर अपराध को अंजाम देते हैं.

ऐसा ही कुछ मामला इंदिरा नगर थाना क्षेत्र में देखने को मिला है. जहां पर एक पकड़ा गया युवक खुद को एक न्यूज चैनल का पत्रकार बताकर दुकानदारों से वसूली कर रहा था. इस बात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब मामले की जांच की तो उस आरोपी द्वारा पुलिस को भी अर्दब में लेने की कोशिश की गई. तभी पुलिस ने उस युवक को हिरासत में लेकर उसके पास से मिले आइडेंटी कार्ड पर जब जानकारी की तो उस संस्थान ने इस तरह के किसी भी युवक को उस संस्थान में होने की बात से दरकिनार कर दिया. जिसके बाद ही पुलिस उसके खिलाफ केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, अपूर्व विहार इंदिरा नगर का रहने वाला नीतीश कुमार बनर्जी पुत्र सबन बनर्जी खुद को एक टीवी चैनल का पत्रकार बताता है. जो कहीं भी रजिस्टर्ड नहीं है. इसके द्वारा क्षेत्र में कभी दारु की दुकान तो कभी पटरी दुकानदारों से वसूली करने के मामले सामने आ रहे थे. इस पर जब बीती देर रात इस नामक युवक के खिलाफ पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना आई. तो मौके पर पहुंची पुलिस को इस युवक द्वारा अर्दब में लेने की कोशिश की और उनसे झड़प करने लगा. तभी पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई. थाने पर लाने के दौरान जब पूछताछ की गई तो यह फेक मीडिया कर्मी निकला. जिसके बाद ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

इंदिरा नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी नीतीश कुमार बनर्जी है. इसके खिलाफ देर रात एक सूचना मिली थी की इसके द्वारा लोगों से मारपीट व अवैध वसूली की जा रही है. इस सूचना पर जब पुलिस पहुंची थी तो इस युवक द्वारा उनसे भी झड़प की गई और मारपीट पर उतारू हो गया था. जिसके बाद इस को गिरफ्तार करते हुए थाने लाया गया है. वहीं थाने के हेड कांस्टेबल जारस नाथ वर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसके बाद ही इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का जा रही है.

इसे भी पढे़ं-बीजेपी का नया नाम 'भूमिगत जनविरोधी पार्टी': अखिलेश यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details