उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एलडीए के फर्जी जेई और सुपरवाइजर पर बनकर करने पहुंचे थे वसूली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अवैध निर्माणों और अवैध बिल्डर के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. वहीं लेवाना होटल में हुए अग्निकांड के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण जागा और अवैध बिल्डिंग के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की तो इस कार्रवाई की आड़ में जालसाज भी सक्रिय हो गए हैं.

म

By

Published : Nov 16, 2022, 8:52 PM IST

लखनऊ :लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अवैध निर्माणों और अभय बिल्डर के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. वहीं लेवाना होटल में हुए अग्निकांड के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण जागा और अवैध बिल्डिंग के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की तो इस कार्रवाई की आड़ में जालसाज भी सक्रिय हो गए हैं. ताजा मामले में तथाकथित पत्रकार एलडीए के फर्जी जेई और सुपरवाइजर बनकर वसूली करने पहुंच गए. मामला पुलिस के पास पहुंचा तो दोनों को गिरफ्तार कर बुधवार को मुकदमा दर्ज किया है.


मामला बाजार खाला थाना (Bazar Khala Police Station) क्षेत्र का है. बताया गया कि मंगलवार रात दो कथित पत्रकार (हामिद और ज़ीशान) ने उगाही की योजना बनाकर एक बिल्डर अजीम के पास पहुंच गए. दोनों अजीम को काफी दिनों से एलडीए के जेई और सुपरवाइजर बन कर डरा धमका कर उगाही मांग रहे थे. इसी लालच में मंगलवार रात लगभग 9:30 बजे यह दोनों बिल्डर के आवास पर पहुंचे और उसे धमकाते हुए बुलाया.

बातचीत के दौरान कहा कि आपका मकान जिसका निर्माण आप करा रहे हैं वह अवैध है. एलडीए की कार्रवाई से बचने के लिए ₹2,00,000/- का हमें भुगतान क दो तो मामला सुलटा देंगे. बिल्डर को यह लोग कभी खुद को पत्रकार तो कभी एलडीए के कर्मचारी बता रहे थे. इस बात का शक होने पर बिल्डर ने दोनों को बैठा लिया और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों ही संदिग्ध पाए गए. इंस्पेक्टर बाजारखाला विनोद यादव (Inspector Bazarkhala Vinod Yadav) ने बताया कि शिकायत जेई और सुपरवाइजर बताने वाले दोनों जालसाजों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : पत्नी पर अभद्र टिप्पणी से नाराज युवक ने की थी दोस्त की हत्या, बरेली पुलिस का खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details