लखनऊ : सरोजनीनगर में शनिवार शाम एक कार से पहुंचे तीन युवकों ने खुद को जीएसटी अफसर बताते हुए दुकानों पर वसूली शुरू कर दी. दुकानदारों को संदेह हुआ तो उन्होंने कार सहित दो युवकों को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि उनका एक साथी भागने में सफल रहा. बाद में दुकानदारों ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. उधर इस मामले से नाराज व्यापारियों ने थाने पर नारेबाजी भी की.
शनिवार शाम काले रंग की पिछले शीशे में इनकम टैक्स सीए लिखी कार से तीन युवक शनिवार शाम करीब 6 बजे सरोजनीनगर के स्कूटर इंडिया-बिजनौर रोड स्थित अभिनव दुबे की प्रेम सांई इलेक्ट्रिकल्स और उसके बगल जितेंद्र उर्फ गुड्डू की मां अन्नपूर्णा ज्वेलर्स दुकान पर पहुंचे. जहां दोनों दुकानदारों से जीएसटी के पेपर मांगे, लेकिन दुकानदारों ने ऑनलाइन जीएसटी भरने का हवाला देकर उन्हें वापस कर दिया. इसके बाद तीनों युवकों ने मां लक्ष्मी जनरल स्टोर दुकान पर दुकान मालिक शैलेंद्र लोधी से जीएसटी बकाया होने की बात कहकर डेढ़ लाख रुपये की मांग भी की. बाद में तीनों युवक बगल में मौजूद विपिन कुमार के मिश्रा मेडिकल स्टोर और लक्ष्मी नारायण के लक्ष्मी ट्रेडर्स एंड मोबाइल स्टोर दुकान पर पहुंचे. मोबाइल की दुकान पर लक्ष्मी नारायण के न मौजूद होने के कारण उन्होंने दुकान पर बैठे उसके बेटे शुभ से भी जीएसटी के पेपर मांगे, लेकिन उसने अपने पिता के दुकान पर ना होने की बात कही. साथ ही शुभ ने युवकों से उनका परिचय पत्र मांग लिया. उसके परिचय पत्र मांगते ही युवक उससे कहासुनी पर उतर आए. इस पर शुभ ने अपने आसपास दुकानदारों को फोन कर बुला लिया.
Fake GST Officer : नकली जीएसटी अधिकारी बनकर वसूली करने पहुंचे दो युवकों को व्यापारियों ने दबोचा - GST officer
राजधानी में ठगी और जालसाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार को नकली जीएसटी अधिकारी (Fake GST Officer) बनकर वसूली करने पहुंचे दो युवकों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की सक्रियता की पोल खुल गई है.
दुकानदारों की भीड़ बढ़ती देख एक युवक वहां से भाग निकला, जबकि दो युवकों को कार सहित दुकानदारों ने धर दबोचा और इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों से पूछताछ कर कार सहित थाने ले आई. पुलिस पूछताछ में दोनों युवकों में से एक युवक ने खुद का नाम कृष्णानगर के हरिओम नगर निवासी एलएलबी छात्र रजनीश कुमार उर्फ गोलू, जबकि दूसरे ने प्रतापगढ़ जिले के कुंडा निवासी आशुतोष मिश्रा बताया. इसमें से रजनीश कुमार कार चालक बताया जा रहा है. आशुतोष मिश्रा खुद को सीए बता रहा था. वहीं इनके फरार साथी का नाम संजय कुमार उर्फ धर्मेंद्र सिंह बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने कार अपने कब्जे में ले ली है और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. वहीं पकड़े गए युवकों की कार से फर्जी मुहर व कुछ कागजात भी बरामद हुए हैं. सरोजनीनगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने बताया कि पकड़े गए युवक अभी कोई सही जानकारी नहीं दे रहे हैं. शुरुआती जांच पड़ताल में यह जीएसटी अधिकारी नहीं, बल्कि जीएसटी के नाम पर दुकानदारों को डरा धमका कर वसूली करने वाले पाए गए हैं. दुकानदार जितेंद्र की तहरीर पर मामला दर्ज कर दोनों युवकों से पूछताछ करने के साथ ही इसकी जांच पड़ताल जारी है.
यह भी पढ़ें : Fee in Degree Colleges : डिग्री कॉलेजों में शासन से तय शुल्क लिया जाए, सेल्फ फाइनेंस डिग्री काॅलेज एसोसिएशन ने दी यह चेतावनी