उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नकली खाद बनाने के कारखाने का भंडोफोड़, एक गिरफ्तार - लखनऊ में 40 बोरी नकली खाद बरामद

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिकअप गाड़ी से 40 बोरी नकली खाद बरामद की गई है. वहीं आईजी रेंज लखनऊ की सर्विलांस टीम नकली खाद बनाने के एक कारखाने का भी भंडाफोड़ किया है.

आरोपी गिरफ्तार.
आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Dec 5, 2020, 5:08 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को आईजी रेंज लखनऊ की सर्विलांस टीम ने नकली खाद बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया है. पुलिस टीम ने भारी मात्रा में नकली खाद बरामद किए हैं. वहीं मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही मलिहाबाद में भी एक पिकअप गाड़ी से 40 बोरी नकली इफ्को खाद बरामद की गई है. मामले में जिला कृषि अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया है.

जिला कृषि अधिकारी ओपी मिश्रा ने बताया कि आईजी के सर्विलांस सेल को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के एक गोदाम में नकली और संदिग्ध उर्वरक का भंडारण किया गया है. गोदाम में छापेमारी की गई. तो वहां से 7000 नकली खाद की बोरियां बरामद हुई हैं. इसमें इफ्को, आईपीएल, सरदार, चंबल, आदि कंपनियों के बोरे सिले हुए पाए गए. बरामद खाद के बोरो से 7 बोरे को जांच के लिए भेजा गया है.

उन्होंने बताया कि सर्विलांस सेल ने ठाकुरगंज थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं प्रवर्तन टीम ने मलिहाबाद थाना क्षेत्र से पिकअप गाड़ी से 40 बोरी नकली इफ्को खाद बरामद की है. इस संबंध में मलिहाबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details