लखनऊ:सरोजनी नगर क्षेत्र में स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में एक गोदाम में नकली खाद बनाने के कारखाने का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. कई दिनों से नकली खाद बनाने की फैक्ट्री की सूचना मिलने पर सरोजनी नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भारी मात्रा में नकली खाद बनाने वाले उपकरणों को जब्त किया.
राजधानी लखनऊ के नादरगंज स्थित एक गोदाम में नकली खाद बनाने की सूचना मिली. इस पर सरोजनीनगर थाने के एसएचओ सहित एसीपी मौके पर पहुंचे. वहां मौजूद काम करने वाले तीन व्यक्तियों को उन्होंने हिरासत में लिया. साथ ही सैकड़ों की तादाद में पैक बोरियां और जमीन पर पड़ा खाद बनाने का मटेरियल भी बरामद किया गया. गोदाम के मालिक की तलाश की जा रही है.