लखनऊ: राजधानी लखनऊ की गोमती नगर की समिट बिल्डिंग (summit building lucknow) एक फिर सुर्खियों में है. मंगलवार को समिट बिल्डिंग में तैनात महिला सिपाही से डिप्टी पुलिस कमिश्नर बनकर एक युवक ने छेड़खानी (Fake deputy police commissioner molested female constable ) की. फिलहाल, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
समिट बिल्डिंग में तैनात महिला सिपाही मंगलवार को अपनी ड्यूटी कर रही थी. इस दौरान गेट पर एक कार आई. महिला आरक्षी ने गाड़ी को पार्किंग में खड़ा करने को कहा. इतने में कार के अंदर एक व्यक्ति कार से बाहर निकला और खुद को पुलिस विभाग का डिप्टी पुलिस कमिश्नर बताया. इसी बीच खुद को डिप्टी पुलिस कमिश्नर बताने वाले शख्स ने महिला सिपाही के कंधे पर हाथ रखकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. इसका महिला सिपाही ने उसका विरोध किया और इसकी सूचना तत्काल थाना प्रभारी को दी. थाना प्रभारी और उनकी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और विभूति खंड थाने ले गए.