लखनऊ :राजधानी की हजरतगंज पुलिस ने बीएएमएस की फर्जी डिग्री (Fake degree of Himalayan Ayurvedic Medical College) लेकर रजिस्ट्रेशन कराने का प्रयास कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने रजिस्ट्रेशन के लिए हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज ऋषिकेश की फर्जी डिग्री दाखिल की थी. आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को आयुर्वेद और यूनानी तिब्बी चिकित्सा पद्धति बोर्ड के रजिस्ट्रार ने मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि हिमालयीय आयुर्वेदिक कॉलेज श्यामपुर ऋषिकेश उत्तराखंड के नाम की फर्जी बीएएमएस मार्कशीट के आधार पर धोखाधड़ी करने के सम्बंध में आयुर्वेद और यूनानी तिब्बी चिकित्सा पद्धति बोर्ड के रजिस्ट्रार डाॅ. अखिलेश वर्मा ने शिकायत की थी, जिसके आधार पर फुरकान और उसके साथी नरेंद्र के खिलाफ मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया गया था. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई थी, जिसमें बुधवार को मुखबिर की सूचना पर लालबाग स्थित धनवंतरि भवन से फुरकान अली और नरेंद्र कुमार को पकड़ा गया. आरोपियों से एक डिग्री मिली, जो फुरकान अली नाम से थी.
रजिस्ट्रार डॉ. अखिलेश वर्मा ने पुलिस को बताया कि बोर्ड की वेबसाइट पर फुरकान अली ने 27 जून को रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया था, इसमें ऋषिकेश स्थित मेडिकल कॉलेज से डिग्री पाने का दावा किया गया था. रजिस्ट्रेशन से पहले फुरकान की डिग्री जांच के लिए भेजी गई तो पता चला कि फुरकान ने मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई नहीं की है. इस बीच आरोपी फुरकान ने कई बार फोन कर रजिस्ट्रेशन के लिए दबाव बनाया. मंगलवार को आरोपी के साथ नरेंद्र कुमार बोर्ड के दफ्तर आया. उसने भी फुरकान को रजिस्ट्रेशन देने को कहा, मना करने पर दोनों लोग अभद्रता करने लगे.
इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा के मुताबिक, फुरकान व नरेंद्र फर्जी मार्कशीट गिरोह से जुड़े हो सकते हैं. इसकी जांच जारी है.
बीएएमएस की फर्जी डिग्री लेकर रजिस्ट्रेशन कराने का प्रयास कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार - बीएएमएस की फर्जी डिग्री
राजधानी की हजरतगंज पुलिस ने बीएएमएस की फर्जी डिग्री (Fake degree of Himalayan Ayurvedic Medical College) लेकर रजिस्ट्रेशन कराने का प्रयास कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने रजिस्ट्रेशन के लिए हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज ऋषिकेश की फर्जी डिग्री दाखिल की थी.
![बीएएमएस की फर्जी डिग्री लेकर रजिस्ट्रेशन कराने का प्रयास कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17015011-126-17015011-1669257335239.jpg)
Etv Bharat