लखनऊ/सहारनपुर: एक ओर जहां प्रदेश की योगी सरकार ऑपरेशन चलाकर अपराधियों पर अंकुश लगाने के दावे कर रही है, वहीं बेखौफ अपराधी लूट, चोरी, डकैती की घटनाओं को अंजाम देते हुए ऑपरेशन क्लीन को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला सहारनपुर तथा बागपत सहित कई जिलों में देखने को मिला है.
सहारनपुर, लखनऊ, बदायूं के थाना सदर बाजार इलाके में जहां सीबीआई अधिकारी बनकर आए बदमाशों ने दिन-दहाड़े एक पैंट व्यापारी के घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. बदमाश घर से नकदी, सोने -चांदी के जेवरात और मोबाइल लूट कर फरार हो गए. खास बात ये है कि शातिर अपराधी घर में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर को तोड़कर कैमरों से अटैच मोबाइल फोन तक साथ ले गए. दिन-दहाड़े पुलिस चौंकी के पास हुई लूट की इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई. इस वारदात के बाद आनन -फानन मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी जांच में जुट गए हैं.
गौरतलब है कि रविवार शाम कुछ लोग खुद को CBI अधिकारी बताकर पैंट व्यापारी के घर में घुस गए. यहां उन्होंने सबसे पहले व्यापारी और परिवार के सभी मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया. बदमाशों ने पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर अहमद बाग कॉलोनी में पिस्तौल की नोक पर बंधक बना लिया. इसके बाद घर का जो सदस्य सामने आता गया, उसकी कनपटी पर तमंचा लगाकर सबको एक कमरे में बंद कर दिया. बदमाशों ने घर की सभी अलमारियों को खंगाला. जहां जो भी मिला, बैग में भर लिया. लाखों रुपये की नकदी, ज्वेलरी और अन्य कीमती सामान समेत मोबाइल भी ले गए.
एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि सदर बाजार इलाके में लूट की वारदात हुई जिसकी जांच की जा रही है. पीड़ित व्यापारी से लूटेरों का हुलिया लेकर उनकी तलाश के लिए टीम बनाई गई है. जल्द ही घटना का खुलासा कर लूटेरों को जेल भेजा जाएगा.
22 मामलों का वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार :लखनऊ में लगातार हो रही चोरी, लूट जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस जुटी हुई है. इसे लेकर रविवार को मड़ियाओं पुलिस द्वारा बीते 6 दिनों पहले प्रोफेसर संगीता बाला के यहां हुई चोरी को लेकर खुलासा किया है. मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस उपायुक्त के निर्देशन में 22 मुकदमों में वांछित शातिर चोर रामू कश्यप को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से चोरी की गई लाइसेंसी रिवाल्वर, जेवरात ,नकदी बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ेंःगैंगेरेप मामले में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार