उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: फर्जी CBI अधिकारियों ने व्यापारी को बंधक बनाकर की लूट, जांच में जुटी पुलिस

प्रदेश की योगी सरकार ऑपरेशन चलाकर अपराधियों पर अंकुश लगाने का दांवा कर रही है. वहीं, बेखौफ अपराधी आपराधिक घटनाओं को खुले आम अंजाम दे रहे हैं. दिन-दहाड़े पुलिस चौकी के पास हुई लूट की घटना से शहर में सनसनी फैल गई.

etv bharat
फर्जी CBI अधिकारियों ने व्यापारी को बंधक बनाकर की लूट

By

Published : Apr 3, 2022, 10:07 PM IST

लखनऊ/सहारनपुर: एक ओर जहां प्रदेश की योगी सरकार ऑपरेशन चलाकर अपराधियों पर अंकुश लगाने के दावे कर रही है, वहीं बेखौफ अपराधी लूट, चोरी, डकैती की घटनाओं को अंजाम देते हुए ऑपरेशन क्लीन को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला सहारनपुर तथा बागपत सहित कई जिलों में देखने को मिला है.

सहारनपुर, लखनऊ, बदायूं के थाना सदर बाजार इलाके में जहां सीबीआई अधिकारी बनकर आए बदमाशों ने दिन-दहाड़े एक पैंट व्यापारी के घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. बदमाश घर से नकदी, सोने -चांदी के जेवरात और मोबाइल लूट कर फरार हो गए. खास बात ये है कि शातिर अपराधी घर में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर को तोड़कर कैमरों से अटैच मोबाइल फोन तक साथ ले गए. दिन-दहाड़े पुलिस चौंकी के पास हुई लूट की इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई. इस वारदात के बाद आनन -फानन मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी जांच में जुट गए हैं.

गौरतलब है कि रविवार शाम कुछ लोग खुद को CBI अधिकारी बताकर पैंट व्यापारी के घर में घुस गए. यहां उन्होंने सबसे पहले व्यापारी और परिवार के सभी मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया. बदमाशों ने पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर अहमद बाग कॉलोनी में पिस्तौल की नोक पर बंधक बना लिया. इसके बाद घर का जो सदस्य सामने आता गया, उसकी कनपटी पर तमंचा लगाकर सबको एक कमरे में बंद कर दिया. बदमाशों ने घर की सभी अलमारियों को खंगाला. जहां जो भी मिला, बैग में भर लिया. लाखों रुपये की नकदी, ज्वेलरी और अन्य कीमती सामान समेत मोबाइल भी ले गए.

एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि सदर बाजार इलाके में लूट की वारदात हुई जिसकी जांच की जा रही है. पीड़ित व्यापारी से लूटेरों का हुलिया लेकर उनकी तलाश के लिए टीम बनाई गई है. जल्द ही घटना का खुलासा कर लूटेरों को जेल भेजा जाएगा.

22 मामलों का वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार :लखनऊ में लगातार हो रही चोरी, लूट जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस जुटी हुई है. इसे लेकर रविवार को मड़ियाओं पुलिस द्वारा बीते 6 दिनों पहले प्रोफेसर संगीता बाला के यहां हुई चोरी को लेकर खुलासा किया है. मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस उपायुक्त के निर्देशन में 22 मुकदमों में वांछित शातिर चोर रामू कश्यप को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से चोरी की गई लाइसेंसी रिवाल्वर, जेवरात ,नकदी बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ेंःगैंगेरेप मामले में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

बदायूं: साधू गैंग के सरगना समेत 2 गुर्गों को भी किया गिरफ्तार

बदायूं क्षेत्र में लूट के आरोपी शातिर साधु यादव गैंग पुलिस शिकंजे में है. राहगीरों के साथ लूट की वारदातों में लिप्त साधु यादव सहित गैंग के दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि इस गैंग के तीन अपराधी अभी भी फरार हैं. साधु यादव पर विभिन्न थानों में 30 मुकदमे पंजीकृत हैं.

यह गैंग सड़क पर चलते लोगों से लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. जब पुलिस ने गहराई से छानबीन की तो पता चला कि थाना कादर चौक का शातिर बदमाश साधु यादव इस गैंग की अगुवाई कर रहा है. पुलिस ने शिकंजा कसा और साधु यादव को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की कड़ी पूछताछ के दौरान साधु यादव ने अपने गैंग के साथियों के नाम बताया. बदायूं की स्वाट सर्विलांस टीम तथा अलापुर पुलिस ने लूट के 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया. इन लोगों ने थाना अलापुर क्षेत्र के जगत गांव में कई लोगों से लूटपाट की थी.


एडीओ पंचायत का निजी चालक की हत्या की जांच में जुटी पुलिस

बागपत जनपद में बड़ौत कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा नगर में चालक की गला रेतकर हत्या कर शव फेंकने का मामला सामने आया है. पुलिस ने चालक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से चालक का साथी उसके कमरे से फरार है.

मृतक एडीओ पंचायत का निजी चालक था जो फैजपुर निनाना गांव का रहने वाला था. मृतक चालक का नाम कमलराम था जो बड़ौत शहर के कृष्णा नगर में संजू के मकान में किराए पर रहता था. उनकी पत्नी दो बच्चों के साथ दिल्ली में रहती हैं. कमलराम के साथ दिल्ली का रहने वाला उनका साथी भी लगभग एक पखवाड़े से रह रहा था. शहर में फलों की ठेला लगाता था. कमलराम के भतीजे सन्नी ने बताया कि वह भी कृष्णा नगर के पास लक्ष्मी नगर में रहते हैं. सुबह उनके पास उनके चाचा के पड़ोसी ने फोन कर घटना की जानकारी दी जिसके बाद उसने 112 डायल को फोन किया. फोन नहीं मिला तो वह परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. कमरे में कमलराम का शव पड़ा हुआ था. कमरे से उसका साथी फरार था. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details