उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसको कर रही 'आयुष्मान' योजना, लखनऊ में एक ही परिवार के 22, तो झांसी में 196 नाम दर्ज - लखनऊ समाचार

उत्तर प्रदेश में आयुष्मान कार्ड योजना में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सख्त हो गया है. इसी मामले में लखनऊ के एक ही परिवार के 22 सदस्यों के नाम आयुष्मान योजना में जुड़े हैं. वहीं झांसी में संख्या 196 है.

etv bharat
आयुष्मान भारत योजना.

By

Published : Jan 9, 2020, 7:53 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की आयुष्मान योजना को बेहतर बनाने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं. वहीं इस बार स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां लखनऊ के चिनहट में आयुष्मान योजना के तहत एक ही परिवार के 22 लोगों और झांसी से एक ही परिवार के 196 लोगों के नाम जोड़ने का मामला सामने आया है.

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही.

इसे भी पढ़ें- पाठ्य-पुस्तक खरीद पर बोले बेसिक शिक्षा मंत्री, दागी कंपनी की जांच जल्द करेंगे पूरी

इन आंकड़ों से साफ हो जाता है कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने आयुष्मान योजना के कार्ड बनाने में लापरवाही की. यह सभी आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की स्कैनिंग में सामने आए हैं.

इसके बाद स्वास्थ विभाग ने इन सभी लाभार्थियों को स्कैनिंग के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर बुलाया है. फर्जी पाए जाने पर इन सभी के कार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे. आयुष्मान योजना के तहत एक परिवार के 10 से 15 सदस्यों को जोड़ने का प्रवाधान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details