लखनऊ : बलरामपुर अस्पताल में गुरुवार को एक प्रोफेशनल ब्लड डोनर (खून का सौदागर) पकड़ा गया. यह युवक पैसे लेकर खून देने आया था. शक के आधार पर ब्लड बैंक के डॉक्टर व कर्मचारियों ने युवक से पूछताछ की तो पोल खुल गई. आखिर में उसने पैसे लेकर रक्तदान करने की बात कही. अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की बात कही है. बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया कि रक्त देने वालों से पहले पूछताछ की जा रही है. सख्त पूछताछ के बाद ही रक्तदान कराया जा रहा है. खून की गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा.
लोकबंधु अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन शुरू : लोकबंधु राजनारायण अस्पताल में शुक्रवार से मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन शुरू हो गए. उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मोतियाबिंद ऑपरेशन के सुविधा का शुभारंभ किया. इससे मरीजों को आंखों का इलाज कराने में सुविधा होगी. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लगातार अस्पतालों को अपग्रेड कर रही है. आधुनिक सुविधाओं से अस्पतालों को लैस किया जा रहा है. लोक बंधु अस्पताल में फेको तकनीक से मोतियाबिंद के ऑपरेशन होंगे. ऑपरेशन पूरी तरह से निशुल्क होंगे. यहां सुविधा होने से आशियाना, कानपुर रोड, आलमबाग, पीजीआई के आसपास के लोगों को काफी सहूलियत होगी. कार्यक्रम में अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी निदेशक डॉ. दीपा त्यागी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
केजीएमयू में मनाई गई बसंत पंचमी केजीएमयू में मनाई गई बसंत पंचमी : किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के शताब्दी लान प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां शारदालय में 11 वां मां सरस्वती पूजन का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. इस मौके पर किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी ने मां सरस्वती की पूजा की. सरस्वती पूजा के बाद यज्ञ एवं प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के चिकित्सक एवं एमबीबीएस व बीडीएस 21 के छात्र-छात्राओं समेत विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस मौके पर पूरे प्रांगण को एमबीबीएस 2021 के छात्र छात्राओं द्वारा एमबीबीएस 2020 के छात्र-छात्राओं के सहयोग से रंग बिरंगी रंगोली से सजाया गया. कार्यक्रम का संयोजन प्रो. नर सिंह वर्मा, प्रो. संदीप भट्टाचार्य विभाग द्वारा कराया गया. इस कार्यक्रम के मौके पर प्रति कुलपति प्रो. विनीत शर्मा सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार, प्रो. आरएन श्रीवास्तव, चीफ प्राक्टर छितिज श्रीवास्तव एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे. इसके अलावा केजीएमयू में गणतंत्र दिवस की 74वीं वर्षगांठ मनाई गई. इस अवसर पर चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रांगण में विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन पुरी द्वारा विश्वविद्यालय के चिकित्सकों, अधिकारियों, छात्रों एवं कर्मचारियों के मध्य ध्वाजारोहरण किया गया.
यह भी पढ़ें : Daily Rashifal 28 January : कैसा बीतेगा आज का दिन,जानिए अपना आज का राशिफल