लखनऊ: सेंट्रल मिलिट्री पुलिस (सीएमपी) और सेना की खुफिया इकाई ने बुधवार को राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से एक फर्जी आर्मी ऑफिसर को पकड़ा. आरोपी स्टेशन पर सेना की वर्दी पहन कर घूम रहा था. पकड़े गए आरोपी के पास से कई फर्जी दस्तावेज और पैरा कमांडो के बैज भी मिले हैं. बताया जा रहा है कि, पकड़ा गया जालजास खुद को सेना का अफसर बताकर लड़कियों को अपने जाल में फंसाने का काम करता था.
एमसीओ दफ्तर के सामने से पकड़ा गया जालसाज
जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम सौरभ सिंह है और वह उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर चार का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि आरोपी सौरभ सिंह बुधवार को चारबाग रेलवे स्टेशन पर एमसीओ दफ्तर के सेना के अफसर की वर्दी पहने सामने घूम रहा था. उसने पैरा कमांडो के बैज के साथ सीने पर कई मेडल, लाल टोपी के साथ कंधे पर लेफ्टिनेंट रैंक के अधिकारी का स्टार लगाए हुए थे. इस बीच सौरव का सामना सेना की खुफिया इकाई की टीम से हो गया.