लखनऊ : आयुष विभाग की ओर से संचालित होने वाले आयुष आपके द्वार योजना पर कई संकट खड़े हो गए हैं. दरअसल योजना के तहत आयोजित मेले की संख्या अब कम हो गई है. जिसकी वजह से तमाम मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं में दिक्कतें आ रही हैं.
लखनऊ : आयुष विभाग के मेलों की संख्या हुई कम, मरीजों को हो रही परेशानी - यूपी न्यूज
लखनऊ में 'आयुष आपके द्वार' योजना के तहत मेले का आयोजन किया जाता है. आयुष विभाग के प्रति लोगों में विश्वास और जागरूकता पैदा करने के लिए गांव-गांव में इसका आयोजन किया जाता है. वहीं इस तरह के मेले की संख्या अब कम हो गई है, जिससे तमाम मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं में दिक्कतें आ रही हैं.
जानकारी देते एसएन सिंह, निदेशक, आयुष विभाग.
आयुष मेला आयुष विभाग के प्रति लोगों में विश्वास और जागरूकता पैदा करने के लिए गांव-गांव लगाया जा रहा है. जिसके तहत शहरों के साथ-साथ गांव में लोगों को आयुर्वेद होम्योपैथिक यूनानी समेत अन्य विधाओं से बेहतर इलाज और निशुल्क दवाएं देने का काम हो रहा है. अफसरों का कहना है कि मेला अभी भी लग रहा है, लेकिन उसकी संख्या संभवत कम हुई है.
- आयुष विभाग के अधिकारियों ने इस योजना को शुरू किया था.
- उन्होंने गांव तक आयुष विधा से लोगों की निशुल्क इलाज देने के लिए यह आयोजन शुरू किया था.
- अधिकारियों के रहने तक यह मेला जोर-शोर से चला.
- गांव में मेला लगाकर लोगों को आयुर्वेद होम्योपैथ और यूनानी विधा से इलाज किया गया.
- बजट खर्च कर कैसरबाग और लखनऊ के तमाम उन जगहों पर आयुष मेला का भी आयोजन किया जा रहा था.
- लेकिन इस बीच इन सभी मेलों की संख्या में जमकर कमी आई है.
इस पर आयुष विभाग के निदेशक एसएन सिंह ने कहा कि जल्द ही यह सेवा लोगों तक पहुंचेगी.