लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मेगा प्रोजेक्ट 'एक जनपद, एक उत्पाद' (ओडीओपी) परवान चढ़ने लगा है. यूपी के शिल्पकारों की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग के लिए सीएम योगी की पहल पर पहली बार दिल्ली हाट में मेला लगाया जा रहा है. इसमें यूपी के शिल्पकारों के 118 स्टॉल लगाए जाएंगे. 16 से 31 जनवरी तक मेला लगेगा.
हर जिले से उत्पाद शामिल
सीएम योगी ने सूबे की सत्ता संभालने के बाद प्रदेश के परंपरागत उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए ओडीओपी स्कीम की शुरूआत की. इसके तहत हर जिले के एक-एक या दो उत्पादों को शामिल किया गया है. इन उत्पादों को बनाने वाले शिल्पकारों के हुनर को निखारने से लेकर बाजार उपलब्ध कराने तक में सरकार की ओर से हर प्रकार की सहायता की जा रही है. इसके लिए उद्योग विभाग ने नीतियां बनाने से लेकर पिछले तीन साल में करीब 2600 उद्यमियों को 82 करोड़ की आर्थिक मदद भी की है.