लखनऊ : प्रदेश के सभी 75 जिलों में दीपावली के अवसर पर 9 से 11 नवंबर तक तीन दिवसीय दीपावली मेले का आयोजन किया जाएगा. एक स्थान पर स्ट्रीट वेंडर्स एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पादों की बिक्री की जाएगी. पीएम स्वनिधि के तहत लगाया जाएगा. इसको लेकर राज्य शहरी आजीविका मिशन की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
खुले मैदान में मेले का आयोजन कराने के निर्देश : नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बताया कि 'रेहड़ी-पटरी, खोमचे और स्वयं सहायता समूह की अतिरिक्त आय बढ़ाने के लिए इस बार भी दीपावली मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर एसओपी जारी कर दी गई है. ऐसे में राज्य शहरी आजीविका मिशन की ओर से पीएम स्वनिधि के नोडल अफसर, परियोजना निदेशक, सिटी प्रोजेक्ट ऑफिसर और डूडा आदि को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं. एसओपी में सभी जिलाधिकारियों को खुले मैदान में मेले का आयोजन कराने के निर्देश दिये गये हैं, जहां पर पार्किंग के साथ फूड स्टॉल, झूले एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए पर्याप्त जगह हो.