उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेड़ से लटका मिला फैक्ट्री मालिक का शव, कल रात से थे गायब - Mohammad Qasim DCP South

राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में शनिवार रात से फैक्ट्री मालिक लापता थे. उनका शव रविवार सुबह पेड़ से लटकता मिला. लखनऊ के रहने वाले अविनाश सिंह सरोजिनी नगर इंडस्ट्रियल एरिया में नेक्स्ट जेन फूड नाम से नमकीन और चिप्स बनाने की फैक्ट्री चलाते थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

लापता फैक्ट्री मालिक का शव बरामद.
लापता फैक्ट्री मालिक का शव बरामद.

By

Published : Jan 31, 2021, 5:56 PM IST

लखनऊ : बंथरा थाना क्षेत्र में शनिवार रात से फैक्ट्री मालिक लापता थे. उनका शव रविवार सुबह पेड़ से लटकता मिला. रविवार सुबह जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा.

लापता फैक्ट्री मालिक का शव बरामद.
पीजीआई थाना क्षेत्र वृंदावन योजना-4 रायबरेली रोड लखनऊ निवासी अविनाश सिंह सरोजिनी नगर इंडस्ट्रियल एरिया में नेक्स्ट जेन फूड नाम से नमकीन और चिप्स बनाने की फैक्ट्री चलाते थे. शनिवार शाम अपनी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी यूपी 32 एचएफ 3909 से अपने घर जाने के लिए निकले थे. इसके बाद वह देर रात तक घर नहीं पहुंचे. इस पर उनकी पत्नी निधि कटियार ने अपने पति की गुमशुदगी पीजीआई थाने में दर्ज कराई. सोमवार सुबह दरोगा खेड़ा नहर के किनारे एक पेड़ से युवक की लाश लटकती मिली. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान अविनाश कुमार सिंह के रूप में की. अविनाश कुमार सिंह की सरोजिनी नगर इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री थी. इंडस्ट्रियल एरिया के संगठन में अविनाश सिंह सक्रिय सदस्य भी थे. जानकारी मिलने पर इंडस्ट्रियल एरिया के व्यापारी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे.मौके पर पहुंचा डॉग स्क्वायड

सरोजिनी नगर पुलिस ने मामले के बारे में उच्चाधिकारियों को बताया. घटना के जल्द खुलासे के लिए मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया था. डॉग स्क्वायड अविनाश की कार की छानबीन कर उसके शव के पास गया. उसके बाद वहां से निकलकर नहर वाली रोड से काफी दूर तक आगे बढ़ गया.

मिलनसार प्रवृत्ति के थे अविनाश

व्यापारियों ने बताया कि अविनाश हमारी इंडस्ट्रियल एरिया के संगठन का सक्रिय सदस्य था. वह लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहता था. उसने कई लोगों को नमकीन और चिप्स बनाने की ट्रेनिंग दी थी. अवनीश के परिवार में उनके अलावा एक भाई शैलेष है. शैलेष विदेश में रहता है. परिवार में मां, पिता अजय सिंह, पत्नी निधि कटिहार और एक 4 वर्षीय पुत्र है.

मृतक अविनाश सिंह की गुमशुदगी पीजीआई थाने में कल रात उनकी पत्नी ने दर्ज कराई थी. इसके बाद से पुलिस टीम लगातार उनकी तलाश कर रही थी. उनकी फोटो को कई थानों में सर्कुलेट किया गया था. आज सुबह एक व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना सरोजनी नगर पुलिस को मिली थी. सर्कुलेट फोटो से शव की पहचान की गई. मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को बुला लिया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के सही कारण का पता चल सकेगा.

-मोहम्मद कासिम, डीसीपी साउथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details