लखनऊ: राजधानी की विकास नगर थाना पुलिस ने गारमेंट फैक्ट्री मालिक मोहम्मद मंजर मिर्जा को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया है. मोहम्मद मिर्जा पर अपनी ही फैक्ट्री की महिला कर्मचारी का शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप है.
महिला कर्मचारी से दुष्कर्म करने में फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार - दुष्कर्म मामले में फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ में शादी का झांसा देकर महिला कर्मचारी के यौन शोषण के मामले में फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी युवक महिला कर्मचारी को जान से मारने की धमकी देकर फरार चल रहा था.
जान से मारने की दी थी धमकी
विकासनगर के मरीना एन एक्स प्लॉट नंबर 34 रिंड रोड पर स्थित ब्लू मिक्सी ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड के मालिक मोहम्मद मंजर मिर्जा आजमगढ़ जिले के कंधरापुर का निवासी है. मोहम्मद मिर्जा पर अपनी ही गारमेंट फैक्ट्री में कार्यरत महिला कर्मचारी के साथ शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप है. आरोपी गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने के बाद फरार हो गया था.
इनोवा गाड़ी हुई बरामद
इसके बाद पीड़िता ने थाना काकोरी में तहरीर देकर मंजर मिर्जा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. घटनास्थल और फैक्ट्री का स्थान विकास नगर में होने के कारण मुकदमे की विवेचना विकासनगर ट्रांसफर कर दी गई थी. इसके बाद से अभियुक्त की तलाश की जा रही थी. सूचना मिलने पर विकास नगर पुलिस ने लखनऊ बॉर्डर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से एक इनोवा गाड़ी भी बरामद हुई है.