लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. संक्रमण की रोकथाम के लिए लखनऊ में अब तक 18 कोरोना हॉटस्पॉट इलाके चिन्हित कर उन्हें सील किया गया है.
वाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही सुविधाएं
कोरोना हॉटस्पॉट इलाके में रह रहे परिवारों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने और समस्याओं का निदान करने के लिए लखनऊ ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने सभी हॉटस्पॉट क्षेत्र के लिए एक वाट्सऐप ग्रुप बनाया है, जिसमें इलाके के लोगों के अलावा जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अधिकारियों सहित क्षेत्र की राशन की दुकानों के मालिकों को भी जोड़ा गया है. इसकी निगरानी खुद ज्वाइंट कमिश्नर कर रहे हैं.