उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ: कोरोना हॉटस्पॉट में वाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही सुविधाएं

By

Published : Apr 29, 2020, 8:01 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना हॉटस्पॉट इलाके में वाट्सऐप ग्रुप बनाकर लोगों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. इस ग्रुप की निगरानी ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा कर रहे हैं.

etv bharat
जानकारी देते ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. संक्रमण की रोकथाम के लिए लखनऊ में अब तक 18 कोरोना हॉटस्पॉट इलाके चिन्हित कर उन्हें सील किया गया है.

जानकारी देते ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा.

वाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही सुविधाएं
कोरोना हॉटस्पॉट इलाके में रह रहे परिवारों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने और समस्याओं का निदान करने के लिए लखनऊ ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने सभी हॉटस्पॉट क्षेत्र के लिए एक वाट्सऐप ग्रुप बनाया है, जिसमें इलाके के लोगों के अलावा जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अधिकारियों सहित क्षेत्र की राशन की दुकानों के मालिकों को भी जोड़ा गया है. इसकी निगरानी खुद ज्वाइंट कमिश्नर कर रहे हैं.

जरूरतों और समस्याओं का तुरंत किया जा रहा समाधान
नवीन अरोड़ा ने बताया कि अभी तक आम आदमी की सूचना विभिन्न चरणों के माध्यम से लखनऊ के उच्चाधिकारियों तक पहुंची रही थी, लेकिन अब वाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ-साथ आला अधिकारियों तक सभी सूचनाएं पहुंच रही हैं.

उन्होंने बताया कि ग्रुप पर आने वाली जरूरतों और समस्याओं का तुरंत समाधान किया जा रहा है. ग्रुप की मदद से राशन, चिकित्सा सहित अन्य जरूरी चीजों की आपूर्ति की जाती है. इसके अलावा लॉकडाउन का पालन न करने को लेकर भी शिकायतें मिलती हैं. जिन पर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details