लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अब किसी आवेदक को अगर अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो आरटीओ कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी. परिवहन विभाग ने घर बैठे लर्नर लाइसेंस बनवाने की सुविधा पूरी तरह लागू कर दी है. फेसलेस व्यवस्था के तहत अब घर, दफ्तर या फिर जन सुविधा केंद्र के साथ ही साइबर कैफे से आवेदक लर्नर लाइसेंस का आवेदन कर सकते हैं. वहीं पर टेस्ट भी हो जाएगा और पास होने पर लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा.
फेसलेस व्यवस्था लागू करने के लिए परिवहन विभाग की तरफ से पहले सभी आरटीओ कार्यालयों के टाइम स्लॉट कम किए गए. इसके बाद अब पूरी तरह खत्म कर दिए गए. इसके चलते यह सुविधा आवेदकों के लिए ही सरदर्द साबित होने लगी है. अब हर रोज काफी कम संख्या में ही लाइसेंस जारी हो पाएंगे.
पहले थे 450 स्लॉट, अब रह गए 3 से 6 स्लॉट : ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय की बात करें तो पहले की तुलना में यहां पर डीएल के स्लॉट में काफी कमी कर दी गई. शिक्षार्थी लाइसेंस के स्लॉट पहले 450 थे. इसके बाद 225 कर दिए गए और फिर सिर्फ 114 ही स्लॉट लर्नर लाइसेंस के लिए फिक्स किए गए. यानी लर्नर लाइसेंस के स्लॉट पहले की तुलना में लगभग आधे कर दिए गए. फेसलेस व्यवस्था लागू होने के बाद अगर स्लॉट की बात करें तो आरटीओ कार्यालयों के लिए सिर्फ छह स्लॉट और एआरटीओ कार्यालय के लिए महज तीन स्लॉट ही छोड़े गए हैं. यानी अब हर रोज आरटीओ कार्यालय से आधा दर्जन ड्राइविंग लाइसेंस जारी हो सकेंगे.
साइबर कैफे संचालकों की होगी चांदी :फेसलेस व्यवस्था लागू होने के बाद आरटीओ कार्यालय में भीड़ कम हो जाएगी और यहां पर लर्नर लाइसेंस का काम भी खत्म हो जाएगा. वहीं, इस सुविधा से साइबर कैफे का संचालन करने वाले लोगों की चांदी हो जाएगी. इसकी वजह है कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन के लिए साइबर कैफे जाना आवेदक मजबूरी होगी क्योंकि आवेदन के लिए नियम ऐसे हैं कि जिन्हें घर बैठे पूरा करना आम व्यक्ति के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है. पढ़े-लिखे लोग भी खुद से लाइसेंस का आवेदन करने में असमर्थ हैं. ऐसे में सीधे तौर पर साइबर कैफे संचालकों को इसका फायदा मिलेगा.