उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद संघमित्रा मौर्य की फेसबुक आईडी हैक, डाली गई आपत्तिजनक पोस्ट - फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी

बदायूं से भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्या की साइबर जालसाजों ने फेसबुक आईडी हैक कर ली. आईडी से आपत्तिजनक पोस्ट कर सांसद की प्रतिष्ठा धूमिल करने का प्रयास किया गया.

बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्या
बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्या

By

Published : May 9, 2021, 1:12 AM IST

लखनऊ: साइबर हैकर रोज नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं. इस बार जालसाजों ने यूपी सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी व बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य को अपना शिकार बनाया है. साइबर हैकरों ने सांसद संघमित्रा की फेसबुक आईडी हैक कर उनके नाम से दूसरी आईडी बनाई और फिर उससे आपत्तिजनक पोस्ट डाली. जानकारी पर सांसद ने गौतमपल्ली थाने में मुकदमा दर्ज कराया. जिसके बाद साइबर क्राइम सेल समेत पुलिस की कई टीमें पड़ताल में लग गई हैं.

आइपी एड्रेस के आधार पर हैकर को ट्रेस कर रही पुलिस
इंस्पेक्टर गौतमपल्ली अनूप सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सांसद को फेसबुक आईडी हैक होने की जानकारी हुई थी. उन्होंने बताया कि साइबर जालसाजों ने उनके नाम से दूसरी आईडी बना ली है. इसके बाद उससे आपत्तिजनक पोस्ट कर दी. पोस्ट से सांसद की प्रतिष्ठा धूमिल करने का प्रयास किया गया है. इंस्पेक्टर ने बताया कि सांसद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. साइबर क्राइम सेल की टीम फेसबुक आईडी के आइपी एड्रेस के आधार पर हैकर को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है. पुलिस की कई टीमें लगी हैं.

इसे भी पढ़ें-सावधान! कहीं आपके एटीएम कार्ड का क्लोन न बन जाए, ऐसे बरतें सावधानियां

रेलवे कर्मी के खाते से उड़ाए 74 हजार
एक अन्य मामले में साइबर जालसाजों ने रेलवे कॉलोनी आलमबाग निवासी रेलवे कर्मी सोनम को बातों में फंसाकर खाते से 74 हजार रुपये उड़ा लिए. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इंस्पेक्टर ने बताया कि 3 मई को सोनम के पास फोन आया था. बातों में फंसाकर जालसाजों ने खाते की जानकारी ली और रुपये उड़ा दिए. मैसेज आने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details