उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एकेटीयू : बीटेक की परीक्षा में छात्रों की फेस उपस्थिति होगी दर्ज - बीटेक की परीक्षा में छात्रों की फेस उपस्थिति

कोरोना संक्रमण को देखते लखनऊ स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की बीटेक अंतिम वर्ष की परीक्षाओं में छात्रों की बायोमेट्रिक उपस्थिति लेने पर रोक लगा दी गई है. केंद्र में छात्रों को फेस उपस्थिति के आधार पर प्रवेश देगी.

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ.
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ

By

Published : Aug 20, 2020, 10:59 PM IST

लखनऊ:डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की बीटेक अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के लिए कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षा केंद्र में छात्रों की फेस उपस्थिति के आधार पर प्रवेश दी जाएगी. इस बार कोरोना महामारी के चलते एकेटीयू ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से फेस उपस्थिति दर्ज करने वाला सॉफ्टवेयर तैयार किया है. एकेटीयू इस बार बायोमेट्रिक उपस्थिति नहीं लेगा.

एकेटीयू में बीटेक अंतिम वर्ष के छात्रों की सेमेस्टर परीक्षाएं 8 सितंबर से शुरू हो रही है. परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 172 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां पर 45000 से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे. परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजीव कुमार ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से छात्रों की फीस उपस्थिति परीक्षा में दर्ज की जाएगी. कोरोना संक्रमण को देखते हुए छात्रों की बायोमेट्रिक उपस्थिति लेने पर रोक लगा दी गई है.

प्रोफेसर राजीव कुमार ने बताया कि फेस उपस्थिति से प्रशासन को दो फायदे होंगे. पहला संकरण फैलने का खतरा नहीं होगा, वहीं परीक्षा में कोई दूसरा अभ्यार्थी किसी के नाम पर परीक्षा नहीं दे पाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि फेस उपस्थिति के दौरान छात्र का पूरा रिकॉर्ड और फोटो परीक्षक देख सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details