लखनऊः प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालय में ब्लैक फंगस की ओपीडी शुरू होगी. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने शनिवार की देर शाम ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नया आदेश जारी किया है. जिसके तहत प्रदेश के सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में नियमित रूप से पैरामेडिकल शुरू होगी. इस पर फौरन अमल करने के निर्देश दिए गए हैं.
सभी स्वास्थ्य केंद्रों में OPD शुरू करने के निर्देश
अपर मुख्य सचिव ने अपने आदेश में सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टॉफ की उपस्थिति सुनिश्चित करने, स्वास्थ्य उपकरणों को चालू हालत में लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि पीएचसी के ओपीडी को बंद करने के कोई निर्देश नहीं हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इसे सुचारू रूप से चलाएं. अधिक से अधिक डॉक्टरों का उपयोग प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में किया जाना चाहिए.