उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आंख, कान, नाक और गला विशेषज्ञ डॉक्टर संभालेंगे ब्लैक फंगस की OPD

उत्तर प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालय में ब्लैक फंगस की ओपीडी शुरू होगी. आंख, कान, नाक और गला विशेषज्ञ हर 2 घंटे 10 से 12 बजे तक ब्लैक फंगस के मरीजों को देखेंगे.

विशेषज्ञ डॉक्टर संभालेंगे ब्लैक फंगस की OPD
विशेषज्ञ डॉक्टर संभालेंगे ब्लैक फंगस की OPD

By

Published : May 23, 2021, 6:50 AM IST

Updated : May 23, 2021, 10:19 AM IST

लखनऊः प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालय में ब्लैक फंगस की ओपीडी शुरू होगी. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने शनिवार की देर शाम ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नया आदेश जारी किया है. जिसके तहत प्रदेश के सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में नियमित रूप से पैरामेडिकल शुरू होगी. इस पर फौरन अमल करने के निर्देश दिए गए हैं.

ब्लैक फंगस की ओपीडी होगी शुरू

सभी स्वास्थ्य केंद्रों में OPD शुरू करने के निर्देश

अपर मुख्य सचिव ने अपने आदेश में सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टॉफ की उपस्थिति सुनिश्चित करने, स्वास्थ्य उपकरणों को चालू हालत में लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि पीएचसी के ओपीडी को बंद करने के कोई निर्देश नहीं हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इसे सुचारू रूप से चलाएं. अधिक से अधिक डॉक्टरों का उपयोग प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में किया जाना चाहिए.

स्वास्थ्य भवन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय

CMO खेल रहे हैं टेंडर-टेंडर

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं जर्जर हैं. लेकिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी टेंडर-टेंडर खेल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- ग्रामीण क्षेत्र में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास की आवश्यकता: योगी

Last Updated : May 23, 2021, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details