उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में भी मिलने लगा एक्स्ट्रा प्रीमियम-100 पेट्रोल, जानिए क्या है खासियत - इंडियन ऑयल

इंडियन ऑयल ने शुक्रवार को लखनऊ में ऑक्टेन सुपर प्रीमियम पेट्रोल xp100 को लांच किया. डॉ उत्तीय भट्टाचार्य, कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रमुख, इंडियन आयल उत्तर प्रदेश राज्य कार्यालय ने गोमती नगर में संचालित पेट्रोल पंप से प्रीमियम ग्रेड पेट्रोल का शुभारंभ किया.

एक्स्ट्रा प्रीमियम-100 पेट्रोल
एक्स्ट्रा प्रीमियम-100 पेट्रोल

By

Published : Feb 6, 2021, 8:51 AM IST

लखनऊ : इंडियन ऑयल ने शुक्रवार को लखनऊ में ऑक्टेन सुपर प्रीमियम पेट्रोल xp100 को लांच किया. डॉ. उत्तीय भट्टाचार्य, कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रमुख, इंडियन आयल उत्तर प्रदेश राज्य कार्यालय ने गोमती नगर में संचालित पेट्रोल पंप से प्रीमियम ग्रेड पेट्रोल का शुभारंभ किया. इस दौरान डॉ भट्टाचार्य ने कहा कि इस ईंधन के साथ भारत दुनिया भर के उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल हो गया है, जहां 100 या उससे अधिक ऑक्टेन नंबर वाले पेट्रोल उपलब्ध हैं. xp100 एक अति आधुनिक, अति प्रीमियम उत्पाद है जो आपको एक अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है.

₹160 प्रति लीटर की कीमत

कार्यक्रम के दौरान डॉ भट्टाचार्य ने बताया कि इसकी शुरुआती कीमत ₹160 प्रति लीटर रखी गई है. उन्होंने बताया कि xp100 देश के पेट्रोलियम फ्यूल के रिटेल मार्केट में एक परिवर्तनकारी कदम साबित होगा. उत्तर प्रदेश में अब लखनऊ में ऑक्टेन युक्त xp100 लोगों के लिए उपलब्ध होगा और समय के साथ योजनाबद्ध तरीके से उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में इसका विस्तार किया जाएगा.

भारत की पहली कंपनी बनी

डॉ भट्टाचार्य ने बताया कि इंडियन ऑयल भारत की पहली कंपनी है, जिसने प्रीमियम विश्व स्तर पेट्रोल लॉन्च किया है. इंडियन ऑयल अनुसंधान एवं विकास ने स्वदेशी ऑटोमैक्स तकनीक का उपयोग करके सबसे पहले इंडियन ऑयल की मथुरा रिफाइनरी में xp100 प्रीमियम पेट्रोल का उत्पादन किया है. इस अवसर पर सुब्रत कर चीफ जनरल मैनेजर, मनीष अग्रवाल सीडीआरएसएम, उपांशु कुमार एसएम के साथ-साथ कई लोग मौजूद रहे.

यह है खास

  • भारत में केवल एक और पहला 100 ऑक्टेन प्रीमियम ईंधन
  • कम बेंजीन और सुगंधित प्रोडक्ट
  • सुपीरियर एंटीनाक गुण
  • कार्सिनोजेनिक कार्बन उत्सर्जन में कमी करना
  • तेज त्वरण के साथ इंजन की शक्ति में सुधार करना

ABOUT THE AUTHOR

...view details