लखनऊ:पूर्व राज्य मंत्री और बिल्डर नटवर गोयल से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. आरोपी ने रंगदारी न देने पर उमेश पाल जैसा हाल करने की भी धमकी दी है. बिल्डर की तहरीर पर बुधवार को सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
बिल्डर नटवर गोयल से मांगी 60 लाख की रंगदारी, न देने पर उमेश पाल जैसा हाल करने की दी धमकी - बिल्डर नटवर गोयल से रंगदारी मांगी
लखनऊ के बिल्डर नटवर गोयल से 60 लाख की रंगदारी मांगी है और रंगदारी ने देने पर उमेश पाल जैसा हाल करने की धमकी दी. पुलिस ने बिल्डर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
बिल्डर नटवर गोयल के मुताबिक बीते 4 मार्च को उनके मोबाइल पर इम्तियाज नाम के व्यक्ति ने कॉल की और धमकाते हुए 60 लाख रुपए की रंगदारी मांगी. बिल्डर का आरोप है कि कॉल करने वाले ने खुद को प्रयागराज का रहने वाला बताते हुए अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी का करीबी बताया. कॉल करने वाले ने कहा कि मैं चाहूं तो इलाहाबाद के उमेश पाल की तरह तुमको भी सरेआम ठिकाने लगा दूंगा, अगर ऐसा नहीं चाहते हो तो मुझे रुपये 60 लाख रुपये दे दो. सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरी ने बताया कि बिल्डर नटवर गोयल की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिस नम्बर से कॉल आई थी, उसके आधार पर जांच की जा रही है. जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि नटवर गोयल लखनऊ के नामचीन बिल्डर है. समाजवादी पार्टी की सरकार में वो दर्जा प्राप्त मंत्री भी थे.
क्या है उमेश पाल हत्याकांड:दरअसल, 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज में उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद व राघवेंद्र पर दिनदहाड़े हमला हुआ था. इस हमले में आरोपियों ने उमेश पाल व गनर संदीप निषाद और राघवेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर धूमनगंज थाने में साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद, अतीक के भाई अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक के दो बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम सहित नौ अन्य साथियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस अब तक अरबाज और विजय उर्फ उस्मान को एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है. इस पूरे हत्याकांड को अंजाम तक पहुंचाने के लिए मुस्लिम हॉस्टल में मौजूद अपने कमरे में प्लानिंग बनाने वाले सदाकत खान को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, अतीक के बेटे असद, गुड्डू मुस्लिम, साबिर, गुलाम और अरमान पर सरकार ने पांच-पांच लाख का इनाम घोषित कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Lucknow News : रंगदारी न देने पर बिल्डर पर जानलेवा हमला, ड्राइवर की मौत