उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AKTU में एनरोलमेंट फॉर्म भरने की बढ़ी तारीख - AKTU में एनरोलमेंट की बढ़ी तारीख

राजधानी लखनऊ स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2020- 21 में दाखिला लेने वाले छात्रों को एनरोलमेंट कराने का एक और मौका दिया है. छात्र अपना एनरोलमेंट फॉर्म 20 फरवरी यानी शनिवार तक भर सकते हैं.

एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय
एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय

By

Published : Feb 19, 2021, 11:20 AM IST

लखनऊः डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2020- 21 में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं को एनरोलमेंट कराने का एक और मौका दिया है. छात्र अपना एनरोलमेंट फॉर्म 20 फरवरी यानी शनिवार तक भर सकते हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ किया है कि इसके बाद अवसर दे पाना मुश्किल होगा.

राजधानी समेत प्रदेश भर में एकेटीयू से मान्यता प्राप्त 750 से ज्यादा तकनीकी कॉलेजों का संचालन किया जा रहा है. इस साल 60 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने पाठ्यक्रमों में दाखिले लिए हैं. अभी इनके विश्वविद्यालय में एनरोलमेंट की प्रक्रिया चल रही. लगातार कोशिशों के बाद भी एनरोलमेंट पूरे नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने अंतिम तिथि में विस्तार किया है.

यह है कार्यक्रम

  • एनरोलमेंट की अंतिम तिथि- 20 फरवरी, 2021
  • मूल प्रमाण पत्रों के सत्यापन की शुरुआत- 20 फरवरी, 2021
  • मूल प्रमाण पत्रों के सत्यापन की अंतिम तिथि- 17 मार्च, 2021

ABOUT THE AUTHOR

...view details