लखनऊ: शौचालय में फेंकी गईं एक्सपायर दवाएं, जांच के आदेश - expiry medicines thrown in the toilet
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों ने एक्सपायर दवाइयों को शौचालय में फेंक दिया, जिसके बाद लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं. फिलहाल चीफ फार्मासिस्ट को तलब किया गया है.
शौचालय में फेंकी गई एक्सपायर दवाएं.
लखनऊ: मामला मोहनलालगंज सीएचसी का है, जहां कुछ दवाइयां एक्सपायर हो गईं थी, जिसे कर्मचारियों के द्वारा शौचालय में फेंक दिया गया. वहीं सवाल पूछने पर चीफ फार्मासिस्ट ने कहां कि दवाइयां एक्सपायर नहीं हुईं थी, बल्कि दवाइयों के गत्ते के नीचे दबकर कुछ दवाइयां खराब हो गईं थी, जिन्हें फेंक दिया गया है. खराब हुई या एक्सपायर हुई दवाइयों के डिस्पोजल के बारे में जब पूछा गया तो वह टालमटोल करने लगे.
शौचालय में फेंकी गई एक्सपायर दवाएं.
इस पूरे मामले पर लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र अग्रवाल ने कहा है कि एक्सपायर हुई दवाइयों के बारे में रजिस्टर से पता चल जाता है. नरेंद्र अग्रवाल का कहना है कि फिलहाल इस मामले में चीफ फार्मासिस्ट को तलब किया गया है और जांच के बाद उचित कार्रवाई भी की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: CAB पर चर्चा के लिए भाजपा मुख्यालय में कार्यशाला का आयोजन