लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh spoke on Uttarakhand Joshimath) ने कहा कि उत्तराखंड के जोशीमठ में जो हो रहा है, वह चिंता का विषय है. पहाड़ों पर दरार हो रही हैं और जमीन फट रही है तो समझ लेना चाहिए कि कहीं न कहीं इंसान ने कुछ चीजों को नजरअंदाज किया है. अगर विज्ञान और वैज्ञानिकों के विचार को नहीं मानेंगे तो इसी तरह की घटनाएं होंगी.
अखिलेश यादव ने जोशीमठ के मुद्दे को उठाया, कहा विशेषज्ञों और पर्यावरणविदों की राय से बनेगी बात - Akhilesh surrounds BJP
सपा मुखिया ने उत्तराखंड के जोशीमठ को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि विज्ञान और वैज्ञानिकों की अवधारणाओं को नजरअंदाज करने से ऐसी मुसीबतों की सामना करना पड़ रहा है. सरकार को वहां हुए नुकसान का आकलन करके मुसीबत में फंसे लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने जारी बयान में कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार एक्सपर्ट और पर्यावरणविदों (Experts opinion necessary for Joshimath) की जानकारी का सहयोग लेगी और वहां के लोगों का जो नुकसान हुआ है उनकी हर संभव मदद करेगी. उन्होंने कहा कि कन्नौज दौरे के दौरान मीडिया से बात करते हुए यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने कन्नौज का विकास रोका है. कन्नौज की जनता एक बार फिर विकास से जुड़ना चाहती है. पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि इस सरकार को सरकार मत मानिए यह सरकार उद्योगपतियों और उनके संस्थानों का सहयोग करने वाली संस्था है. सरकार का काम मंहगाई और बेरोजगारी को कम करना होता है, गरीबों की मदद करना होता है. इसके बावजूद भाजपा सरकार सिर्फ बड़े पैसे वाले और बड़े समूह वाले लोगों की मदद कर रही है. यह गरीबों की नहीं बड़े लोगों की सरकार है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Former Chief Minister Akhilesh Yadav) ने कहा कि भाजपा सरकार में अन्याय, अत्याचार चरम पर है. देश में सबसे ज्यादा पुलिस हिरासत में मौत उत्तर प्रदेश में हो रही हैं. इसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है. कानपुर में बलवंत सिंह की पुलिस पिटाई से मौत हो गई. इसी तरह से गाजियाबाद में पुलिस पिटाई से ऑटो चालक की मौत हो गई. उन्होंने मांग की है कि दोनों घटनाओं में सरकार पीड़ित परिवार की एक-एक करोड़ रूपये से मदद करे और सरकारी नौकरी दे. कहा कि भाजपा सरकार में पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं, अगर कन्नौज का प्रशासन सही तरीके से काम करता तो छिबरामऊ में हत्या नहीं होती.
यह भी पढ़ें : अखिलेश ने कहा, भाजपा को आम आदमी की चिंता नहीं, अब जनता को देने जा रहे महंगी बिजली का झटका