लखनऊ:यूपी मदरसा बोर्ड में छात्रों की ऑनलाइन शिक्षा को लेकर प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद् और IIM और IIT के दिग्गज मदरसा शिक्षकों को अब ट्रेनिंग देंगे. उत्तर प्रदेश भाषा समिति के सदस्य दानिश आजाद ने कहा कि बाकायदा स्पेशल क्लासेज के जरिए शिक्षकों को बताया जाएगा कि ऑनलाइन पढ़ाई कैसे कराई जाए. मदरसा बोर्ड की ओर से बुधवार को ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें भाषा समिति के सदस्य दानिश आजाद, रजिस्ट्रार मदरसा बोर्ड आरपी सिंह समेत कई जिलों के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और शिक्षाविद शामिल रहे.
मदरसा छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ रही है योगी सरकार
इस मौके पर उत्तर प्रदेश भाषा समिति के सदस्य दानिश आजाद ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने मदरसों का आधुनिकीकरण शुरू कर दिया है. कोरोना काल में मदरसों में छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई चालू हो गई है. यूपी मदरसा बोर्ड भाषा समिति के सहयोग से मंडलवार शिक्षकों को ट्रेनिंग देकर बच्चों को पढ़ाने के लिए तैयार कर रहा है. इसमें माध्यमिक शिक्षा परिषद से जुड़े शिक्षाविद और काउंसलर के साथ कई डीएम मदरसा शिक्षकों को ट्रेनिंग दे रहे हैं.
बताया जाएगा कैसे पढ़ाएं बच्चों को
इस स्पेशल कॉलेज में खासकर शिक्षकों को बताया गया कि वह सरल तरीके से बच्चों को कैसे पढ़ाएं. दानिश आजाद बताते हैं कि मदरसा शिक्षकों को ऑनलाइन पढ़ाई की ट्रेनिंग देने के लिए IIM और IIT के वर्तमान और पूर्व छात्रों से बात की गई है. कई छात्रों ने शिक्षकों के ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होने की हामी भर दी है. विश्वविद्यालयों के पूर्व कुलपति, रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी भी इस ट्रेनिंग प्रोग्राम से जुड़ने के लिए तैयार हैं.