उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IIM और IIT के दिग्‍गज देंगे मदरसा शिक्षकों को ऑनलाइन पढ़ाई की ट्रेनिंग - उत्तर प्रदेश भाषा समिति

उत्तर प्रदेश सरकार मदरसों का आधुनिकीकरण करने के लिए लगातार प्रयत्नशील है. इस मुहिम के तहत छात्रों की ऑनलाइन शिक्षा को लेकर सरकार ने विशेष ट्रेनिंग क्लासेज शुरू की हैं. इस विशेष ट्रेनिंग क्लासेज में प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद और IIM और IIT के दिग्‍गज मदरसा शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे.

मदरसा शिक्षकों को ऑनलाइन पढ़ाई की ट्रेनिंग
मदरसा शिक्षकों को ऑनलाइन पढ़ाई की ट्रेनिंग

By

Published : Jun 10, 2021, 7:47 AM IST

लखनऊ:यूपी मदरसा बोर्ड में छात्रों की ऑनलाइन शिक्षा को लेकर प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद् और IIM और IIT के दिग्‍गज मदरसा शिक्षकों को अब ट्रेनिंग देंगे. उत्तर प्रदेश भाषा समिति के सदस्य दानिश आजाद ने कहा कि बाकायदा स्‍पेशल क्‍लासेज के जरिए शिक्षकों को बताया जाएगा कि ऑनलाइन पढ़ाई कैसे कराई जाए. मदरसा बोर्ड की ओर से बुधवार को ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें भाषा समिति के सदस्‍य दानिश आजाद, रजिस्‍ट्रार मदरसा बोर्ड आरपी सिंह समेत कई जिलों के अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अधिकारी और शिक्षाविद शामिल रहे.

मदरसा छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ रही है योगी सरकार
इस मौके पर उत्तर प्रदेश भाषा समिति के सदस्य दानिश आजाद ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने मदरसों का आधुनिकीकरण शुरू कर दिया है. कोरोना काल में मदरसों में छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई चालू हो गई है. यूपी मदरसा बोर्ड भाषा समिति के सहयोग से मंडलवार शिक्षकों को ट्रेनिंग देकर बच्‍चों को पढ़ाने के लिए तैयार कर रहा है. इसमें माध्‍यमिक शिक्षा परिषद से जुड़े शिक्षाविद और काउंसलर के साथ कई डीएम मदरसा शिक्षकों को ट्रेनिंग दे रहे हैं.

मदरसा शिक्षकों को मिलेगी ट्रेनिंग.

बताया जाएगा कैसे पढ़ाएं बच्चों को
इस स्पेशल कॉलेज में खासकर शिक्षकों को बताया गया कि वह सरल तरीके से बच्‍चों को कैसे पढ़ाएं. दानिश आजाद बताते हैं कि मदरसा शिक्षकों को ऑनलाइन पढ़ाई की ट्रेनिंग देने के लिए IIM और IIT के वर्तमान और पूर्व छात्रों से बात की गई है. कई छात्रों ने शिक्षकों के ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होने की हामी भर दी है. विश्‍वविद्यालयों के पूर्व कुलपति, रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी भी इस ट्रेनिंग प्रोग्राम से जुड़ने के लिए तैयार हैं.

इसे भी पढ़ें-सीएम आवास पर हुई सरकार और संगठन नेताओं की बैठक

प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शिक्षाविद भी ट्रेनिंग प्रोग्राम में होंगे शामिल
बुधवार को उपनिदेशक संजय कुमार मिश्र और जगमोहन सिंह, मदरसा बोर्ड के रजिस्‍ट्रार आरपी सिंह और मदरसा शिक्षक एसोसिएशन की ओर से ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इसमें डीएम कानपुर वर्षा अग्रवाल, असमत मलिक प्रशिक्षक माध्‍यमिक शिक्षा परिषद, डीएम अमरोहा नरेश यादव और उर्दू और दीनीयात एक्‍सपर्ट डॉ एजाज अंजुम ने शिक्षकों को ऑनलाइन पढ़ाई की बारिकियों के बारे में बताया. उन्‍होंने कहा कि कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई ही जारी रहेगी. ऐसे में शिक्षकों को इसके लिए अपनी तैयारी करना चाहिए. दानिश आजाद बताते हैं कि अभी हाल में मुलाकात के दौरान मुख्‍यमंत्री ने मदरसा छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने के निर्देश दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details