लखनऊ: राजधानी में यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर चल रहे मिशन टॉपर के अंतर्गत अब विशेष कक्षाओं की शुरुआत की जा रही है. 20 मार्च से शुरू हो रही इन कक्षाओं में राजधानी के विशेषज्ञ छात्रों को बोर्ड परीक्षा में सफल होने के टिप्स देंगे. यह कार्यक्रम 27 मार्च तक चलेगा.
इन विशेष कक्षाओं में परीक्षा के लिए छात्रों की काउंसलिंग कराई जाएगी. एक दिन-एक विषय के आधार पर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में काउंसिलंग होगी. इसमें, किसी भी स्कूल के परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं. आफ लाइन काउंसलिंग के साथ ही फोन पर भी काउंसलिंग की व्यवस्था की गई है. निर्धारित तिथि पर दोपहर 1:00 से 3:00 तक दूरभाष के माध्यम से छात्र-छात्राएं मदद ले सकेंगे.