नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों का खतरा मंडरा रहा है. अरमनाथ यात्रा पर खतरे और आतंकी हमले का खुफिया इनपुट मिला है, जिसके चलते जम्मू-कश्मीर सरकार ने अमरनाथ यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को वापस लौटने की हिदायत दे दी है. राज्य सरकार ने एक एडवाइजरी जारी कर फिलहाल यात्रा पर रोक लगा दी है.
जम्मू कश्मीर एडवाइजरी पर रि. कर्नल शैलेंद्र सिंह ने अपनी राय जाहिर की है. उन्होंने कहा कि पुलवामा में भी ऐसे ही खतरे का इनपुट था लेकिन हमने गौर नहीं किया. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सुरक्षा बलों को अमरनाथ यात्रा के रूट पर सर्च ऑपरेशन के दौरान स्नाइपर राइफल मिली है, जिससे ये कहीं न कहीं संकेत मिल रहे हैं कि एक स्टैंड ऑफ यानि दूर से हमले की तैयारी हो सकती है.