उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डेंगू से निपटने के लिए प्रभावित जिलों में भेजे गए एक्सपर्ट

प्रदेश में डेंगू और मलेरिया बीमारी की भयावह स्थिति से निपटने के लिए राजधानी से एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद जिलों में भेजी गई है. यह टीम संबंधित जिलों में डेंगू के इलाज के लिए सुझाव देगी और जिले की रिपोर्ट शासन को सौंपेगी.

डेंगू से निपटने के लिए प्रभावित जिलों में भेजे गए एक्सपर्ट
डेंगू से निपटने के लिए प्रभावित जिलों में भेजे गए एक्सपर्ट

By

Published : Sep 6, 2021, 8:09 PM IST

लखनऊ :प्रदेश में डेंगू बीमारी की स्थिति भयावह हो गई है. यूपी के फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा में डेंगू से हाहाकार मचा हुआ है. डेंगू से तमाम महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस समस्या से निपटने के लिए सरकार ने राजधानी से एक्सपर्ट की टीम जिलों में भेजी है. यूपी सरकार ने लापवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, में पहले से ही 15 डॉक्टर व लगभग 80 नर्सिंग स्टाफ को इलाज करने के लिए भेजा गया था. अब इन जिलों में डेंगू-मलेरिया के साथ बैक्टीरियल बीमारी भी हावी हो रही है. इसमें स्क्रब टायफस समेत अन्य बीमारियां शामिल हैं. ऐसे में केजीएमयू, लोहिया इंस्टीट्यूट व पीजीआई से एक्सपर्ट की टीम फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा जनपदों में भेजी गई हैं. यह टीम डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को बीमारी से निपटने व इलाज के संबंध में सुझाव देगी.

जिलों में भेजी गई एक्सपर्ट की टीम संबंधित जिलों की रिपोर्ट तैयार करके सरकार को सौंपेगी. बीमारी से प्रभावित जिलों में अतिरिक्त बेड, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाइयां, जांच लैब, उपकरण आदि की व्यवस्था की गई है. सीएम हेल्पलाइन द्वारा डेंगू के मरीजों की मॉनीटरिंग की जाएगी. मरीजों व उनके परिजनों से संपर्क किया जाएगा. हेल्पलाइन से इलाज व सुविधाओं के बारे में फीड बैक लिया जाएगा. एसजीपीजीआई, केजीएमयू और आरएमएल लखनऊ के तीन-तीन चिकित्सकों की तीन टीम गठित कर फिरोजाबाद, मथुरा और आगरा में भेजी गई है.

डेंगू बीमारी का खात्मा करने के लिए सरकार व जन प्रतिनिधि सक्रिय हो गए हैं. इसी क्रम में आज राजधानी के फैजुल्लागंज क्षेत्र में मलेरिया व डेंगू के प्रभाव से निपटने के लिए विधायक नीरज बोरा ने संबंधित अधिकारियों की क्लॉस लगाई. इस दौरान नगर मलेरिया इकाई कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व डुडौली के डॉक्टर मौजूद रहे. क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीरज बोरा ने स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम द्वारा डेंगू नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए. डॉ. नीरज बोरा ने कहा कि डेंगू के मरीजों की पुष्टि होते ही 24 घंटे के अंदर क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जाए. वहीं डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी त्रिपाठी ने बताया कि डेंगू से निपटने के लिए 500 घरों में दवाइयां बांटी गईं हैं, साथ ही क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की 12 टीमें लगाई गईं हैं.


इसे पढ़ें- अगर महिलाएं नेतृत्व करेंगी तो देश तरक्की करेगा: योगी आदित्यनाथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details