लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पालक, भिंडी, तरोई, लौकी, हरी मटर जैसी रोज इस्तेमाल होने वाली सब्ज़ियों की कीमत कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. महंगाई की हिसाब से आय न होने के कारण आम आदमी इन सब्जियों को खरीद नहीं पा रहा है. जिससे खाने का स्वाद फीका होता जा रहा है. दुकानदार सलमान का कहना है कि मंडी से ही ज्यादा कीमत पर सब्जियां मिल रही हैं. ऐसे में फुटकर में दाम बढ़ने लाजमी हैं. मंडी का जानकारों का कहना है कि मौसम में बदलाव के बावजूद अभी स्थानीय किसानों की फसल मंडी में नहीं आ पा रही है. इसके चलते दूसरे प्रदेशों से आयात होने के कारण दाम घट नहीं रहे हैं.
लखनऊ में सब्जियों के थोक दाम
हरी मिर्च - 60 रुपये किलो
अदरक- 140 रुपये किलो
फूल गोभी - 30 रुपये / प्रति पीस
टमाटर- 60 रुपये किलो
घुइयां- 45 रुपये किलो
पालक- 60 रुपये किलो
गाजर- 50 रुपये किलो
आलू- 14 रुपये किलो
लहसुन- 150 रुपये किलो
प्याज- 22 रुपये किलो
नीबू - 50 रुपये किलो
भिंडी - 30 रुपये किलो
तरोई- 30 रुपये किलो
कद्दू- 22 रुपये किलो
लौकी - 20 रुपये किलो
सेम- 30 रुपये किलो
परवल - 35 रुपये किलो
करेला - 35 रुपये किलो
हरी धनिया- 70 रुपये किलो