उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Vegetables Rate : महंगी सब्जियां बिगाड़ रहीं रसोई का बजट, जानिए आज का रेट - Expensive Vegetables

यूपी में हरी सब्जियों पर छाई महंगाई कम होने के नाम नहीं ले रही है. यही कारण है कि आम आदमी के थाली से हरी सब्जियां नदारद हैं. सब्जी दुकानदारों का कहना है कि मंडी में सब्जियों की आवक कम होने से दाम घटने के समय बढ़ते जा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 22, 2023, 10:29 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पालक, भिंडी, तरोई, लौकी, हरी मटर जैसी रोज इस्तेमाल होने वाली सब्ज़ियों की कीमत कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. महंगाई की हिसाब से आय न होने के कारण आम आदमी इन सब्जियों को खरीद नहीं पा रहा है. जिससे खाने का स्वाद फीका होता जा रहा है. दुकानदार सलमान का कहना है कि मंडी से ही ज्यादा कीमत पर सब्जियां मिल रही हैं. ऐसे में फुटकर में दाम बढ़ने लाजमी हैं. मंडी का जानकारों का कहना है कि मौसम में बदलाव के बावजूद अभी स्थानीय किसानों की फसल मंडी में नहीं आ पा रही है. इसके चलते दूसरे प्रदेशों से आयात होने के कारण दाम घट नहीं रहे हैं.






लखनऊ में सब्जियों के थोक दाम

हरी मिर्च - 60 रुपये किलो
अदरक- 140 रुपये किलो
फूल गोभी - 30 रुपये / प्रति पीस
टमाटर- 60 रुपये किलो
घुइयां- 45 रुपये किलो
पालक- 60 रुपये किलो
गाजर- 50 रुपये किलो
आलू- 14 रुपये किलो
लहसुन- 150 रुपये किलो
प्याज- 22 रुपये किलो
नीबू - 50 रुपये किलो
भिंडी - 30 रुपये किलो
तरोई- 30 रुपये किलो
कद्दू- 22 रुपये किलो
लौकी - 20 रुपये किलो
सेम- 30 रुपये किलो
परवल - 35 रुपये किलो
करेला - 35 रुपये किलो
हरी धनिया- 70 रुपये किलो



लखनऊ में सब्जियों के फुटकर रेट

हरी मिर्च - 90 रुपये किलो
अदरक- 160 रुपये किलो
फूल गोभी- 40 रुपये / प्रति पीस
टमाटर- 80 रुपये किलो
घुइयां- 60 रुपये किलो
पालक- 80 रुपये किलो
गाजर- 60 रुपये किलो
आलू - 25 रुपये किलो
लहसुन- 180 रुपये किलो
प्याज- 25 रुपये किलो
नीबू - 80 रुपये किलो
भिंडी - 40 रुपये किलो
तरोई- 40 रुपये किलो
कद्दू - 30 रुपये किलो
लौकी - 30 रुपये किलो
सेम- 40 रुपये किलो
परवल- 40 रुपये किलो
करेला - 40 रुपये किलो
हरी धनिया- 110 रुपये किलो





यह भी पढ़ें : प्राइवेट बाइक टैक्सी का विरोध, लखनऊ में कैब संचालकों ने प्रदर्शन किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details