सूरजगढ़ (झुंझुनू):विश्व में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के संक्रमण का खौफ लगातार जारी है. देश में लॉकडाउन के पार्ट 3.0 में मजदूरों का पलायन नहीं थम रहा है. राजस्थान के अंतिम छोर पर हरियाणा सीमा पर झुंझुनू के सूरजगढ़ में प्रवासी मजदूरों का पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
हरियाणा सीमा में पैदल ही बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रहे यूपी के 13 मजदूर फिर पकड़े गए. पकड़े गए इन मजदूरों ने परिवार पर मुसीबतों का हवाला देते हुए उपखंड कार्यालय पर पड़ाव डालते हुए घर भेजने की गुहार लगाई है.
पढ़ेंःदूसरे राज्यों में फंसे हैं 19 लाख राजस्थानी, सांसद-विधायक ही बताएं पहले किसे लाएं : CM गहलोत
बता दें कुछ मजदूर लॉकडाउन से पूर्व राजस्थान में फसलों की कटाई के लिए आये थे. लॉकडाउन के दौरान फसल कटाई होने के बाद उनके पास कोई काम नहीं रहने से उन्होंने अपने गांव वापस जाने की ठानी. क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से आए ये मजदूर पैदल ही चलकर पिलोद बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रहे थे.
इसी बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें वापस सूरजगढ़ थाने भेज दिया. सूरजगढ़ थाने से सभी मजदूर उपखंड कार्यालय पहुंचे और वहां पड़ाव डालते हुए अपने घर भिजवाने की गुहार लगाने लगे. प्रसाशन की ओर से पकड़े गए सभी मजदूरों को बिजौली के सरकारी स्कूल में आइसोलेट कर दिया है. उच्च अधिकारियों के आदेशों के बाद सूरजगढ़ प्रसाशन आगे की कार्रवाई करेगा.