लखनऊ:विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर दिव्यांगों बच्चों ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई. इस प्रदर्शनी में दिव्यांगों के हुनर को देखकर सभी अचंभित हो गए. एक से बढ़कर एक कलाकृतियां इन कलाकारों ने बनाई हैं, जो प्रदर्शनी में प्रदर्शित की जा रही हैं. यही कलाकृतियां इन हुनरमंद दिव्यांगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान कर रहे हैं.
शहर के कई स्कूलों और दिव्यांगजन के विकास के लिए काम कर रहीं संस्थाओं ने इन हुनरमंद कलाकारों की प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रदर्शनी आयोजित की. प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन कलाकृतियां बनाई हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्केच बनाया है. सेंट फ्रांसिस स्कूल के बच्चों ने हॉट एयर ब्लोअर, एटीएम और घर बनाया है.
ये भी पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा का एक साल: आरोपी शिखर अग्रवाल ने बताई पूरी कहानी