लखनऊ:चौरी चौरा शताब्दी समारोह के अंतर्गत मंगलवार को राज्य संग्रहालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बलिदान दिवस के अवसर पर राज्य संग्रहालय लखनऊ द्वारा शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की याद में दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान लाहौर षड्यंत्र की घटना के विषय में संग्रहालय कर्मियों व अन्य आगंतुकों को जानकारी दी गई. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महत्वपूर्ण क्रांतिकारियों में शहीद भगत सिंह, सुखदेव थापर व शिवाराम राजगुरु को 23 मार्च को पंजाब के हुसैन वाला (वर्तमान समय में यह पाकिस्तान में है) में फांसी दी गई थी. बलिदान दिवस के अवसर पर क्रांतिवीरों को याद किया गया.
राज्य संग्रहालय में कार्यक्रमों का आयोजन यह भी पढ़ें:मजदूरों की लापरवाही से गिरी दीवार, बच्चा हुआ घायल
दर्शक ऑनलाइन उठा सकते हैं प्रदर्शनी का लुत्फ
निदेशक आनंद कुमार सिंह ने बताया कि शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं सहित लाहौर षड्यंत्र पर आधारित ऑनलाइन छायाचित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन कराया गया है. दर्शक प्रदर्शनी का लुत्फ यूट्यूब और फेसबुक अकाउंट पर भी उठा सकते हैं.
प्रदर्शनी का आयोजन
इस अवसर पर राज्य संग्रहालय के निदेशक डॉ. आनंद कुमार सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी का उद्देश्य वर्तमान एवं भावी पीढ़ी को अपने गौरवशाली अतीत, अमर शहीद क्रांतिकारियों के योगदान व उनकी वीरता को स्मरण कराना है. इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए हिंदी व अंग्रेजी में एक ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि के समय सहायक निदेशक अलशाज फात्मी, रेनू द्विवेदी, डॉ. मीनाक्षी खेमका के साथ हरीश वार्ष्णेय, अनुपमा सिंह, अखिलेश कुमार, विजय मिश्रा व जितेंद्र श्रीवास्तव समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे.