नई दिल्ली: सोमवार को नॉर्थ दिल्ली के अशोक विहार में पहली बार विंटेज कारों की प्रदर्शनी लगाई गई. प्रदर्शनी में हजारों की संख्या में लोग इन कारों को देखने पहुंचे.
विंटेज कारों की प्रदर्शनी में उमड़े लोग, 'गरीब' बच्चों ने लिया सवारी का मजा - exhibition of vintage cars in ashok vihar in delhi
दिल्ली के अशोक विहार में विंटेज कारों की प्रदर्शनी लगाई गई. इन कारों को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे. साथ ही इन लग्जरी और एंटीक कारों में स्लम बच्चों ने सवारी का मजा भी लिया.
![विंटेज कारों की प्रदर्शनी में उमड़े लोग, 'गरीब' बच्चों ने लिया सवारी का मजा etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5246866-thumbnail-3x2-tm.jpg)
35 कारें और 13 बाइक्स प्रदर्शनी में सम्मिलित
विंटेज कार और बाइक्स की इस प्रदर्शनी में 35 से ज्यादा कारें और 13 बाइक्स शामिल की गईं. ये गाड़ियां दिल्ली एनसीआर के लोगों ने बतौर शौक के लिए रखी गई थीं. इनकी देख-रेख इस तरह से किया जाता है कि आज भी उनकी न सिर्फ चमक बरकरार है बल्कि हर कोई उन कारों का दीवाना है.
स्लम बच्चों ने सवारी का लिया मजा
विंटेज कारों के प्रदर्शनी के आयोजकों का कहना है कि दुनिया भर में सबसे ज्यादा एंटिक विंटेज कार का शौक भारतीयों को है. विंटेज कार बाइक प्रदर्शनी में खास बात यह रही कि इन लग्जरी और एंटीक कारों में स्लम के बच्चों ने सवारी का मजा लिया. इन कारों को ज्वॉइंट सीपी मनीष अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया.