लखनऊ : G-20 सम्मेलन को लेकर इन दिनों लखनऊ जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है. सम्मेलन में हिस्सा लेने आने वाले अतिथियों के स्वागत व सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई तैयारियां की जा रही हैं. सम्मेलन में शामिल होने के लिए आने वाले मेहमानों के लिए रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट पर वेलकम डेस्क बनाई जाएगी, जहां पर उनका स्वागत किया जाएगा. साथ ही उनकी जरूरत की सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. मेहमानों के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन स्थल पर 50 एकड़ में एक्ज़ीबिशन एरिया का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें लगभग 400 से अधिक स्टाॅल होंगे. इवेंट एरिया में इनॉग्रल हाल व कांफ्रेंस हाल की भी व्यवस्था की जा रही है. साथ ही तीन डायनिंग एरिया गोल्ड, सिल्वर व रेड कैटेगरी के बनाए जा रहे हैं. ड्रोन शो के लिए 2 फ्लोर का हाफ ओपेन एरिया का निर्माण कराया जा रहा है. बी2बी व बी2जी एरिया में 16 रूम की व्यवस्था भी की गई है. मीडिया के लिए दो लाउंज की व्यवस्था की गई है, जिसमे वर्किंग एरिया भी होगा. साथ ही मीडिया के लिए डायनिंग एरिया का भी निर्माण कराया जा रहा है.
अधिकारियों की लगाई जाएगी ड्यूटी :ज़िलाधिकारी ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन बहुत ही भव्य स्तर पर किया जा रहा है. जिसके लिए सभी अधिकारी अपने अपने कार्यों को पूरी गंभीरता के साथ करें. कार्यक्रम में 10-11 देशों के मेहमान आ रहे हैं, इसलिए सभी कार्यों को समय से पूरा करना सुनिश्चित किया जाए. बैठक में ज़िलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अलग-अलग पंडालों में जहां पर vip, vvip की उपस्थिति होगी वहां पर अपर जिलाधिकारी के स्तर के अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाए, साथ ही पार्किंग स्थलों व डायवर्जन प्वाइंट पर 1-1 मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगाई जाए.
बनेगी वेलकम डेस्क : जिलाधिकारी ने बताया कि हेलीपैड, एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन पर भी अधिकारियों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट पर वेलकम डेस्क की स्थापना करना भी सुनिश्चित किया जाए. ज़िलाधिकारी ने बैठक में कड़े निर्देश दिए गए कि ज़िला प्रशासन के कैम्प कार्यालय व वाररूम में जिन भी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है वह उपस्थित रहें, किसी भी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ज़िलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कहीं पर भी कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए चेकलिस्ट पहले से ही बनाना सुनिश्चित किया जाए.